Home > TRAI कर रहा है नए फीचर पर विचार, अब नहीं करना होगा Truecaller का इस्तेमाल
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

TRAI कर रहा है नए फीचर पर विचार, अब नहीं करना होगा Truecaller का इस्तेमाल

ट्राई एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसके बाद truecaller ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप बिना किसी ऐप के पता लगा पाएंगे कि कौन आपको में कॉल कर रहा है?

Written by:Gautam Kumar
Published: July 25, 2022 04:07:52 New Delhi, Delhi, India

आपने
अपने स्मार्टफोन (smartphone) में भी Truecaller
ऐप का
इस्तेमाल किया होगा. इस ऐप की खास बात यह है कि यह बिना नंबर सेव किए आपको बता
देता है कि आपको कौन कॉल कर रहा है. इससे आपको इनकमिंग स्पैम कॉल्स के बारे में
पता चल जाता है और पूरी डिटेल स्क्रीन पर दिखने लगती है. ज़रा सोचिए, कि यह कैसा होगा यदि आप यह पता लगा सकें
कि आपको कौन कॉल कर रहा है,
वो भी
बिना कोई ऐप डाउनलोड किए. आपको बता दें कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) इस स्कीम पर काम कर रहा है, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपको कौन कॉल कर रहा है बिना
कोई ऐप डाउनलोड किए.

यह भी पढ़ें: Trai का ये फीचर कर देगा Truecaller की छुट्टी! कॉल आते ही दिख जाएगा Biodata

TRAI ऐसे फीचर पर काम कर रहा है

भारतीय
दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो देश के सभी
स्मार्टफोन यूजर्स को स्पैम कॉल से बचने में मदद करेगा. Zee News के अनुसार, TRAI के एक अधिकारी का कहना है कि TRAI एक ऐसा सिस्टम बनाने पर विचार कर रहा है
जो सर्विस प्रोवाइडर को यह प्रदर्शित करने की अनुमति देगा कि कौन कॉल कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Android यूजर्स हो जाएं सावधान! ये 8 Apps चुरा रहे हैं आपकी निजी जानकारी

डिस्प्ले
पर अपना नाम देख पाएंगे

ट्राई
जिस सिस्टम पर काम कर रहा है,
उसके लिए
ग्राहकों को केवाईसी करना होगा. यह नया कॉलर आईडी फीचर यूजर्स की अनुमति पर काम
करेगा और ग्राहकों के लिए अनिवार्य नहीं होगा. टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक यह चुन
सकेंगे कि उन्हें डिस्प्ले पर अपना नाम चाहिए या नहीं. फिलहाल इस पर विचार चल रहा
है और जल्द ही इससे जुड़ी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. अगर ऐसा कोई ऐप या फीचर
आता है तो लोगों को Truecaller
जैसे ऐप
का इस्तमाल नहीं करना पड़ेगा. आपको बता दे की Truecaller ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना पर्सनल डेटलिस देना
पड़ता है, जिससे
कंपनी इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved