Home > Whatsapp पर ग्रुप मेंबर्स की मनमानी पर लगेगी रोक, एडमिन को मिलेगी खास पावर
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Whatsapp पर ग्रुप मेंबर्स की मनमानी पर लगेगी रोक, एडमिन को मिलेगी खास पावर

  • व्हाट्सएप ऐप ने आज के समय में बहुत सारे काम आसान कर दिए हैं
  • आज हर क्षेत्र में व्हाट्सएप के माध्यम से काफी काम हो रहा है
  • व्हाट्सएप के माध्यम से अब आप पेमेंट भी कर सकते हैं

Written by:Ashis
Published: July 31, 2022 02:04:44 New Delhi, Delhi, India

वर्तमान समय में WhatsApp सबसे ज्यादा पॉपुलर
ऐप बन चुका है. कंपनी भी WhatsApp
यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पर लगातार काम करती रहती है. आपको बता
दें बीच में कई बार देखा गया कि WhatsApp
में ग्रुप बनाकर उनका काफी गलत इस्तेमाल किया गया. जिसके कारण कई बार ऐसे हालात तक
बन गए कि कई जगह पर नेट बंद करने तक की नौबत आ गई. ग्रुप मेंबर्स की मनमानी के आगे
एडमिन्स को कई बार कानूनन कार्रवाई का शिकार भी होना पड़ा.

रिपोर्ट्स की मानें, तो
कंपनी इस समस्या का तोड़ निकालते हुए एक नया फीचर लाने जा रही है. जिससे कि WhatsApp ग्रुप्स पर
कंट्रोल रखा जा सकेगा. ताकि उसका किसी तरह से गलत इस्तेमाल न हो सके. काफी समय से
इसकी डिमांड भी की जा रही थी.

यह भी पढ़ें:Whatsapp पर चुनिंदा लोग ही देख सकेंगे DP और Last Seen, शानदार है यह फीचर

ग्रुप एडमिन को मिलेंगे एक्स्ट्रा अधिकार

आजतक की एक रिपोर्ट की मानें तो ऐसा माना जा
रहा है कि WhatsApp के
इस नए फीचर के आने से ग्रुप एडमिन को कुछ ज्यादा अधिकार दिए जाएंगे. जिससे वह किसी
भी सदस्य के द्वारा भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर सकेगा. वहीं दूसरे यूजर्स को उस
डिलीट किए हुए मैसेज की जगह पर This
was deleted by an admin का टैक्सट शो होगा. माना
जा रहा है कि इस फीचर से यूजर इंटरफेस इम्प्रूव होगा. फिलहाल ये फीचर अभी कुछ बीटा
टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है.

यह भी पढ़ें:WhatsApp के नए फीचर से लंबी चैट में भी ढूंढ लेंगे पुरानी मैसेज

आपत्तिजनक मैसेज्स पर लग सकेगी रोक

अभी तक फिलहाल इस फीचर के पब्लिक रिलीज को लेकर
कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन,
अगर बीटा टेस्टिंग के दौरान सबकुछ ठीक रहता है, तो ऐसा कहा जा सकता
है कि इसे सभी के लिए जल्द जारी कर दिया जाएगा. लेकिन फिलहाल तो अभी इसके लिए थोड़ा
इंतजार करना होगा. जानकारों का कहना है कि इस फीचर के आने से ग्रुप का नियंत्रण
एडमिन के अनुसार होगा. जिससे किसी प्रकार के विवादित मैसेज्स को ग्रुपों में वायरल
होने से रोकने में काफी मदद मिलेगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved