Whatsapp ऐप
ने आज लगभग हर स्मार्टफोन में अपनी जगह बना ली है. कई बार कुछ विशेष कारणों के
चलते हम हमारी Whatsapp DP
और Last
Seen को कुछ लोगों से छिपाना
चाहते हैं. लेकिन हममें से ज्यादातर लोग यह नहीं जानते हैं कि ऐसा कैसे किया जाए.
जिसके चलते वो नंबर ब्लॉक या फिर डिलीट कर देते हैं. लेकिन Whatsapp ऐप की खास बात
यह है कि वह अपने यूजर्स की हर समस्या को नोटिस करता है और उनका निस्तारण करता है.
इसी क्रम में आपको बता दें कि व्हाट्सएप के कुछ दिनों पहले आए फीचर में आपकी इस
समस्या का हल यूजर्स को दे दिया गया है.

यह भी पढ़ें:Spam Calls ने कर रखा है नाक में दम, इन तरीकों से मिलेगी परमानेंट छुट्टी

कई बार हम नहीं चाहते हैं कि हमारे Whatsapp पर मौजूद हमारी
निजी जानकारी हर किसी को दिखे. जैसे कि हमारी Whatsapp DP (Display
Picture) , हमारा Last Seen और हमारा About . हम अपनी इन निजी जानकारियों को हर किसी
से साझा करने में असहजता महसूस करते हैं. जिसके चलते हम चाहते हैं कि हम इन चीजों को छिपा
कर और हम Whatsapp की
सेवाओं का लाभ उठा सकें. ऐसे में हम उन लोगों का नंबर डिलीट या फिर
ब्लॉक कर देते हैं. जिनसे हम अपनी जानकारी साझा नहीं करना चाहते हैं. खैर आपकी इस
समस्या का हल व्हाट्सएप ने एक नए फीचर के रूप में दे दिया है. अब आप व्हाट्सएप
सेटिंग्स में बदलाव करके किसी से भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर और लास्ट सीन को छिपा
सकते हैं.

यह भी पढ़ें:WhatsApp के नए फीचर से लंबी चैट में भी ढूंढ लेंगे पुरानी मैसेज

Whatsapp पर
मौजूद निजी जानकारी को किसी व्यक्ति विशेष से छिपाने के लिए इन तरीकों को अपनाएं –

1. सबसे पहले आपको अपना Whatsapp खोलना होगा.

2. इसके बाद आपको तीन डॉट्स पर क्लिक करना
होगा.

3. इसके बाद आप आपको सेटिंग> अकाउंट> प्राइवेसी> प्रोफाइल फोटो पर जाना होगा.

4. अब, ‘My contacts except’ चुनें और उन लोगों को चुनाव करें, जिनसे आप अपनी प्रोफाइल पिक साझा नहीं
करना चाहते हैं.

5. इसी तरह से  आप
लास्ट सीन छिपाने के लिए भी My
contacts except का ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं.

6. इसी तरह से आप अपने ‘About’ को भी चुने हुए
कॉन्टैक्ट से छिपा सकते हैं.