Home > New Logo of Twitter: ट्विटर के लोगो से उड़ने वाली है चिड़िया, मस्क ने दिया संकेत
opoyicentral

10 months ago .New Delhi

New Logo of Twitter: ट्विटर के लोगो से उड़ने वाली है चिड़िया, मस्क ने दिया संकेत

अब आपको TweetDeck उपयोग करने के लिए पेमेंट करना होगा. (फोटो साभार: Twitter)

ट्विटर में दिखने वाली चिड़िया जल्द गायब हो सकती है. एलन मस्क के एक ट्वीट से कुछ इस तरह के संकेत मिल रहे हैं. मस्क के हालिया ट्वीट ने ट्विटर के लोगो को पुराना बताते हुए इसमें बदलाव के संकेत दिए हैं.

Written by:Gautam Kumar
Published: July 23, 2023 01:50:41 New Delhi

New Logo of Twitter: ट्विटर का लोगो जो दिखने में एक पक्षी जैसा है, जल्द ही गायब होने वाला है. जी हां, ये हम नहीं कह रहे बल्कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क का एक ट्वीट कुछ ऐसा ही इशारा कर रहा है. मस्क के हालिया ट्वीट में ट्विटर के लोगो को पुराना बताते हुए बदलाव का संकेत दिया गया है. आपको बता दें कि ट्विटर खरीदने के बाद मस्क इसमें एक के बाद एक बदलाव कर रहे हैं. कुछ दिन पहले मस्क ने कहा है कि अब ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेजिंग (DM) के लिए भी फीस देना होगा.

यह भी पढ़ें: Twitter Earning Plan: Youtube की तरह ट्विटर से भी होगी यूजर्स को मोटी Income, इन बातों का रखना होगा ध्यान

मस्क ने किया ट्वीट (New Logo of Twitter)

दरअसल, एलन मस्क ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने ट्विटर का पुराना लोगो शेयर करते हुए लिखा- लोगो ऐसा होगा, लेकिन उसमें X होगा. हम जल्द ही ट्विटर ब्रांड को और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे. एक अन्य ट्वीट में एलन मस्क ने कहा- अगर आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम इसे कल दुनिया भर में लाइव करेंगे.

यह भी पढ़ें: Twitter का ‘गोल्ड टिक’ मार्क क्या है, जानें इसका चार्ज और इसके बारे में सबकुछ

मस्क की कंपनियों के लोगो में ‘X’

आपको बता दें कि एलन मस्क की ज्यादातर कंपनियों के नाम या लोगो में X शामिल रहा है. उन्होंने अपनी स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉरपोरेशन कंपनी स्पेसएक्स के नाम पर X नाम भी रखा है. इसी तरह एक्स को भी उनकी हालिया कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI में शामिल किया गया है. ऐसे में उनके हालिया ट्वीट से पता चल रहा है कि वह ट्विटर के लोगो और नाम में भी X शामिल कर सकते हैं

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आप अपना मैसेज कैसे शेड्यूल कर सकते हैं? जानें

मंगल ग्रह पर दुनिया बसाना चाहते हैं मस्क 

28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में जन्मे एलन मस्क SpaceX और Tesla के संस्थापक और सीईओ हैं. एलन मस्क के पास कभी कैलिफोर्निया में 7 आलीशान बंगले थे. लेकिन उन्होंने ये सारे घर बेच दिए. वह मंगल ग्रह पर अपनी दुनिया बसाना चाहते हैं. एलन मस्क ने कहा था कि वह 2050 तक दस लाख लोगों को मंगल ग्रह पर पहुंचाना चाहते हैं. वहां वह अपनी सारी संपत्ति बेचकर एक कॉलोनी बसाना चाहते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved