Home > WhatsApp के इस जबरदस्त फीचर के साथ बढ़ाएं अपनी Privacy, जानिये कैसे करना है इस्तेमाल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

WhatsApp के इस जबरदस्त फीचर के साथ बढ़ाएं अपनी Privacy, जानिये कैसे करना है इस्तेमाल

  • WhatsApp लेकर आया है शानदार फीचर
  • अब यूजर्स को नहीं करनी पड़ेगी प्राइवेसी की चिंता
  • WhatsApp यूजर्स आसानी से इस्तेमाल कर सकते है यह फीचर

Written by:Mohit
Published: December 05, 2021 06:36:24 New Delhi, Delhi, India

सोशल मीडिया के इस दौर में प्राइवेसी का ख्याल रखना हम सभी के लिए बेहद अहम बन गया है. इसी बीच भारत में WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी के मद्देनजर एक जबरदस्त फीचर लेकर आ गया है. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस फीचर का नाम ‘डिसेपियरिंग मैसेज’ है. इस फीचर को इनेबल कर यूजर्स अपने द्वारा भेजे गए मैसेज को 24 घंटे, 1 हफ्ते या 90 दिन के लिए अन्य यूजर्स के लिए गायब करने के लिए सेट कर सकते है.

क्या है डिसेपियरिंग मैसेज?

आपको बता दें कि WhatsApp का यह डिसेपियरिंग मैसेज वाला फीचर केवल नए मैसेज को भेजने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. पुराने भेजे हुए मैसेज पर इन फीचर का कोई असर नहीं पड़ता है. इसके साथ ही दूसरा यूजर भी चैट में होने वाली सेटिंग को चेंज कर सकता है. अगर बात की जाये ग्रुप की तो ग्रुप के सभी सदस्य इस सेटिंग को इनेबल कर सकते है, हालांकि ग्रुप एडमिन इन सेटिंग को बदल सकता है. 

यह भी पढ़ें : WhatsApp के नए फीचर से सफर होगा आसान, अब बुक होगी Uber कैब, जानें कैसे

अगर यूजर मैसेज सीन नहीं करते तो क्या होगा?

इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति दुसरे यूजर द्वारा सेट की गई अवधि के दौरान मैसेज सीन नहीं करता है तो वह मैसेज उसके लिए डिलीट हो जायेगा. लेकिन इसी बीच जबतक यूजर WhatsApp नहीं खोलता है और  उसके मोबाइल का डाटा ऑन है तब तक यूजर को नोटिफिकेशन मिलती रहती है. लिहाजा मैसेज यूजर को डिलीवर हो जाता है. 

ऐसे करे इस फीचर का इस्तेमाल 

चलिए अब हम आपको बताते है कि आपकी प्राइवेसी को बढ़ाने वाले इस डिसेपियरिंग मैसेज वाले फीचर को आप किस प्रकार अपने WhatsApp में इनेबल और डिसएबल कर सकते है. 

यह भी पढ़ें : WhatsApp स्टेटस को देख भड़के पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया FIR

ऐसे करे इनेबल – 

  1. सबसे पहले आपको WhatsApp खोलना होगा
  2. होम स्क्रीन पर जाकर चैट बॉक्स पर टैप करना होगा
  3. इसके बाद गायब करने वाले मैसेज को सेलेक्ट करें और गायब करने के अवधि को चुने 

ठीक इसी प्रकार डिसेपियरिंग मैसेज फीचर को डिसएबल करने के लिए ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे और डिसेपियरिंग मैसेज ऑफ के ऑप्शन को सेलेक्ट करे. इससे आपके WhatsApp में यह फीचर डिसएबल हो जायेगा.

यह भी पढ़ें : WhatsApp यूजर्स को दिवाली गिफ्ट! आ गए हैं 3 शानदार फीचर्स

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved