Home > ‘वीडियो कॉल स्कैम’ से हो जाएं सावधान! वरना हो सकते हैं ब्लैकमेलिंग का शिकार
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

‘वीडियो कॉल स्कैम’ से हो जाएं सावधान! वरना हो सकते हैं ब्लैकमेलिंग का शिकार

  • अनजान वीडियो कॉल्स के जरिए लोगों को फंसाने का स्कैम चल रहा है
  • आपके वीडियो का गलत इस्तेमाल करके आपको ब्लैकमेल किया जाता है
  • आपके इस वीडियो को डिलीट करने के बदले में आपसे मोटी रकम मांगी जाती है

Written by:Ashis
Published: August 22, 2022 02:41:50 New Delhi, Delhi, India

आज सोशल मीडिया (Socialmedia) की दुनिया में WhatsApp, Facebook Messanger और Instagram जैसे बहुत सारे
पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं. जिनके माध्यम से दुनिया के किसी कोने में बैठा कोई
भी व्यक्ति, दुनिया के किसी भी व्यक्ति से संपर्क कर सकता है. इन ऐप्स ने पूरी
दुनिया से कॉम्युनीकेशन बहुत ही आसान कर दिया है. आप चाहे तो मैसेज, ऑडियो कॉल या
फिर वीडियो कॉल (Video Call) किसी भी तरीके को अपनाकर किसी से भी बातचीत कर सकते हैं.  लेकिन आपको बता दें कि इन ऐप्स के जितने फायदे
हैं उतने ही ज्यादा घाटे भी हैं. इन ऐप्स की पॉपुलैरिटी का फायदा उठाते हुए
स्कैमर्स (Scammers) इनके यूजर्स को फंसाने के तलाश में रहते हैं और अपने मंसूबों में कामयाब
होने के बाद वह उनसे मन मुताबिक पैसों की डिमांड करते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं
कि कैसे देते हैं स्कैमर्स इस तरह की वारदात को अंजाम और कैसे आप कर सकते हैं इनसे अपना बचाव.

यह भी पढ़ें: App Download करने से पहले जान लें ये बातें, वरना आपका Mobile हो जाएगा Hack!

कैसे होता है पूरा खेल ?

ऐसा होने में सबसे पहले आपके पास किसी अनजान
नंबर से मैसेज या कॉल आता है. जो कि करने वाली एक लड़की होती है और वह आपसे बातचीत
करके मेलजोल बढ़ाकर आपसे वीडियो कॉल के लिए बोलती है. सामने लड़की होने के कारण कई
मर्तबा लोग ऐसा कर देते हैं. जैसे ही वो वीडियो कॉल करते हैं सामने एक लड़की होती
है, जो अपने कपड़े उतारना शुरू कर देती है.

ऐसे में स्कैमर्स इस पूरी वीडियो कॉल
की रिकॉर्डिंग कर रहे होते हैं. जिसमें की आप भी नजर आ रहे होते हैं. फिर वीडियो
शूट होने के बाद फोन कट जाता है और यहां आपको कुछ स्क्रीनशॉट्स और वीडियो क्लिप
भेजकर आपको ब्लैकमेल करने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जिसके बदले आपसे मोटी रकम
की मांग की जाती है और न देने पर वायरल करने की धमकी भी दी जाती है.

यह भी पढ़ें: Call Record: कोई कर रहा है कॉल रिकार्डिंग तो मिलते हैं यह संकेत, रहें सतर्क

ऐसे करें अपना बचाव –

1. इस तरह के अनजान नंबर से कॉल या मैसेज को
लेकर हमेशा सतर्क रहें.

2. अनजान वीडियो कॉल रिसीव न करें.

3. किसी अनजान नंबर पर अपनी निजी फोटोज न
भेजें.

4. किसी भी तरह के प्रलोभन में न आएं.

5. अनजान नंबर पर न वीडियो कॉल करें और न
ही रिसीव करें.

6. बार बार मैसेज या कॉल आने की स्थिति
में उस नंबर को ब्लॉक कर दें.

7. किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी निजी
जानकारी न साझा करें.

8. विदेश से कॉल आने की स्थिति में और भी
ज्यादा सतर्क रहना चाहिए.

9. ऐसी सिचुएशन में फंसने की स्थिति में
आपको तुरंत साइबर सेल से संपर्क करना चाहिए.

10. किसी भी तरह के अनजान लिंक पर क्लिक न
करें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved