Home > PUBG के बाद Battel Grounds Mobile India गेम भी प्ले स्टोर से गायब
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

PUBG के बाद Battel Grounds Mobile India गेम भी प्ले स्टोर से गायब

Battel Grounds Mobile India यानी BGMI गेम गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा लिया गया है. यानी गेम खेलने वाले इसे अभी Andrid और iOS दोनों जगह डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.

Written by:Sandip
Published: July 28, 2022 06:19:52 New Delhi, Delhi, India

मोबाइल पर गेम खेलनेवालों के लिए बुरी खबर है. Battel Grounds Mobile India यानी BGMI गेम गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा लिया गया है. यानी गेम खेलने वाले इसे अभी Android और iOS दोनों जगह डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. बता दें, PUBG बैन होने के बाद इसे भारत में लॉन्च किया गया था.

यह भी पढ़ेंः ताश कभी ना कभी तो खेला ही होगा, लेकिन कभी सोचा है चार बादशाह में एक की मूंछ क्यों नहीं होती?

Battel Grounds Mobile India के गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से गायब होने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि, कंपनी इसका अपडेट वर्जन ला सकती है. या फिर इसे भी PUBG की तरह बैन कर दिया गया है. हालांकि, थर्ड पार्टी Apk से इसे एंड्रॉयड पर डाउलोड किया जा सकता है. लेकिन iOS पर इसे डाउनलोड नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः MiG 21 Crash Video: राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 विमान क्रैश, दो पायलट शहीद

BGMI भी उसी कंपनी के तहत आता है जिसके तहत PUBG आता था. इस गेम के फीचर्स भी लगभग PUBG की तरह ही हैं. ये गेम कोरियन कंपनी के हैं.

गौरतलब है कि, PUBG Mobile का पब्लिशर चीनी कंपनी टेंसेंट थी, इसलिए पबजी मोबाइल इंडिया को डेटा प्राइवेसी का हवाला दे कर सरकार ने बैन कर दिया था. वहीं, इसके बाद जब BGMI लॉन्च किया गया तो ये काफी मशहूर हो गया. ये अभी देश में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला मल्टीप्लेयर बैटल मोबाइल गेम है.

यह भी पढ़ेंः India’s Richest Women List: कौन हैं भारत की सबसे अमीर महिला और लिस्ट में कौन शामिल

अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से क्यों हटाया गया है. कंपनी की तरफ से भी इस बारे में किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved