Home > ZIM vs IRE 2nd ODI Dream11 Prediction in Hindi: सिकंदर रजा को बनाएं कप्तान, देखें हरारे की पिच रिपोर्ट
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .Harare, Zimbabwe

ZIM vs IRE 2nd ODI Dream11 Prediction in Hindi: सिकंदर रजा को बनाएं कप्तान, देखें हरारे की पिच रिपोर्ट

  • जिंबाब्वे और आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी 2023 को होगा.
  • ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा.
  • इस मैच की मेजबानी हरारे का हरारे स्पोर्ट्स क्लब करेगा.

Written by:Vishal
Published: January 20, 2023 06:00:09 Harare, Zimbabwe

ZIM vs IRE 2nd ODI Dream11 Prediction and Harare Sports Club Pitch Report in Hindi: जिम्बाब्वे और आयरलैंड (ZIM vs IRE 2nd ODI Dream11 Prediction in Hindi) के बीच चल रही 3 वनडे मुकाबलों (ZIM vs IRE 2nd ODI) की सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी 2023 को खेल जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से खेला जाएगा. बता दें कि इस मैच की मेजबानी हरारे का हरारे स्पोर्ट्स क्लब करेगा. चलिए मुकाबला शुरू होने से पहले आपको बताते हैं हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club Pitch Report in Hindi) की पिच रिपोर्ट और ड्रीम11 टीम.

यह भी पढ़ें: ZIM vs IRE 2nd ODI Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें जिंबाब्वे-आयरलैंड दूसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट

जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड ड्रीम11 टीम (ZIM vs IRE 2nd ODI Dream11 Team)

विकेटकीपर: लॉर्कन टकर

बल्लेबाज: हैरी टेक्टर (उपकप्तान), क्रेग एरविन, पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बलबर्नी 

ऑलराउंडर: रयान बर्ल, सिकंदर रजा (कप्तान), वेस्ले मधेवेरे

गेंदबाज: मार्क अडेयर, जोशुआ लिटिल, रिचर्ड नगारवा

यह भी पढ़ें: कौन हैं मेहा पटेल? जिनसे क्रिकेटर अक्षर पटेल करने जा रहे हैं शादी

हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच रिपोर्ट (Harare Sports Club Pitch Report in Hindi)

ये वनडे इंटरनेशनल मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. आपकी जानकारी लिए बता दें कि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी फायदेमंद रहती है. यहां गेंदबाजों को शुरुआती कुछ ओवरों में सहायता मिल सकती है. बता दें कि 270 के पार स्कोर के साथ पीछा करने के लिए ये एक शानदार क्रिकेट स्टेडियम है.

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अब तक 168 ODI मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें से 79 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 86 दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 230 रन है. दूसरी पारी का औसत स्कोर 195 रन रहा है. 

यह भी पढ़ें: Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Raipur Pitch Report Hindi: वीर नारायण स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 (ZIM vs IRE 2nd ODI Probable Playing XI)

जिम्बाब्वे

वेस्ले मधेवेरे, गैरी बैलेंस, क्रेग एरविन (कप्तान), सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, रयान बर्ल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा और विक्टर न्याउची

आयरलैंड

पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलानी, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, लॉरकन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, जोश लिटिल, एंडी मैकब्रिन और ग्राहम ह्यूम/बैरी मैकार्थी।

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved