Home > World Cup Records: ICC वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज, देखें लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Cricket

12 months ago .New Delhi

World Cup Records: ICC वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज, देखें लिस्ट

World Cup 2023 के लिए सेमीफाइनल की जंग (फोटो साभार: Twitter @cricketworldcup)

क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप है. इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा. वनडे विश्व कप हर चार साल में एक बार आयोजित किया जाता है.

Written by:Gautam Kumar
Published: September 15, 2023 12:01:00 New Delhi

World Cup Records: क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप है. वनडे विश्व कप हर चार साल में एक बार आयोजित किया जाता है. यह क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित आयोजन है और प्रतिष्ठित विश्व कप ट्रॉफी उठाने के लिए कई देश इसमें भाग लेते हैं. इंग्लैंड मौजूदा चैंपियन है, जिसने 2019 में अपना पहला कप जीता था. 2023 विश्व कप भारत में खेला जाएगा. हालाकिं, विश्व कप का एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप गेंदबाजों को भी महत्वपूर्ण स्वतंत्रता देता है. टूर्नामेंट में गेंदबाजी में कई अद्भुत उपलब्धियां देखी गईं, जैसे चार और पांच विकेट लेना. कुछ खिलाड़ियों ने तो एक ही पारी में 7 विकेट भी लिए हैं. आज, हम ICC क्रिकेट विश्व कप में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: World Cup Records: वनडे विश्व कप के इतिहास में किस खिलाड़ी ने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, देखें पूरी लिस्ट

Most Five Wicket Hauls in Cricket World Cup

मिशेल स्टार्क: विश्व कप में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क सबसे उपर पर हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सिर्फ दो विश्व कप में तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. स्टार्क ने 18 पारियां खेलकर कुल 49 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/28 है. वह वर्तमान में विश्व कप में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

गैरी गिल्मर: गैरी गिल्मर एक और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 70 के दशक में बल्लेबाजों को आतंकित किया था. गिल्मर ने केवल 1975 विश्व कप में भाग लिया और केवल दो मैच खेले लेकिन दो बार पांच विकेट लिए. यह विश्व कप की सबसे अविश्वसनीय उपलब्धियों में से एक है. गिल्मर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 6/14 हैं.

वासबर्ट ड्रेक्स: वासबर्ट ड्रेक्स एक बारबेडियन क्रिकेटर थे जो वेस्ट इंडीज के लिए खेलते थे. वह दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज थे और केवल 2003 विश्व कप में ही दिखाई दिए थे. हालाकिं, ड्रेक्स ने टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी, केवल 6 पारियों में दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. उन्होंने विश्व कप में कुल 16 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/33 रहा.

स्थानखिलाड़ीपांच विकेट हॉलपारीविकेटसर्वश्रेष्ठ फिगरस्पैन
1मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)318496/282015-2019
2गैरी गिल्मर (ऑस्ट्रेलिया)22116/141975-1975
3वास्बर्ट ड्रेक्स (वेस्टइंडीज)26165/332003-2003
4मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश )28205/592019-2019
5अशांथा डी मेल (श्रीलंका)29185/321983-1987

यह भी पढ़ें: World Cup Records: वर्ल्ड कप में भारत के लिए किस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved