Home > World Cup Records: इन टीमों के नाम है वनडे वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Cricket

8 months ago .New Delhi

World Cup Records: इन टीमों के नाम है वनडे वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

वनडे वर्ल्ड कप 2023. (फोटो साभार: Twitter @cricketworldcup)

क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप है. इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा. वनडे विश्व कप हर चार साल में एक बार आयोजित किया जाता है.

Written by:Gautam Kumar
Published: September 22, 2023 02:15:00 New Delhi

World Cup Records: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और कभी-कभी सबसे कुशल टीमों को भी बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. टी20 जैसे फटाफट क्रिकेट में कई बार वनडे मैच में बड़ी टीम भी कम स्कोर पर ऑलआउट हो जाती है. वनडे वर्ल्ड कप में कई ऐसे मौके आए जब टीमों को एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. ऐसे में कई टीमों ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे कम टीम टोटल का रिकॉर्ड भी बनाया है. आइए जानते हैं कि किस टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे कम टीम टोटल स्कोर बनाया है.

यह भी पढ़ें: World Cup Records: वनडे विश्व कप के इतिहास में किस खिलाड़ी ने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, देखें पूरी लिस्ट

कनाडा: 2003 वनडे विश्व कप के दौरान, कनाडा को एक शर्मनाक रिकॉर्ड का सामना करना पड़ा जब उन्होंने पार्ल में श्रीलंका का सामना किया. निराशाजनक बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण कनाडा की टीम महज 18.4 ओवर में 36 रन पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंकाई गेंदबाजों के दबदबे ने कनाडा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और उसे विश्व कप इतिहास के सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट कर दिया.

कनाडा: इस लिस्ट में दूसरा नाम भी कनाडा का है. 1979 विश्व कप में इंग्लैंड का सामना करते हुए 40.3 ओवर में 45 रन के मामूली स्कोर पर कनाडा की टीम ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कनाडा की टीम को इंग्लैंड के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा.

नामीबिया: इस लिस्ट में नामीबिया तीसरे स्थान पर है और कनाडा के साथ 45 रनों की बराबरी पर है. 2003 वर्ल्ड कप में अपने चरम पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में नामीबिया की पूरी टीम को 14 ओवर में 45 रन पर ऑलआउट कर दिया. नामीबिया की टीम 302 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी.

यह भी पढ़ें: World Cup Records: वर्ल्ड कप में भारत के लिए किस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

बांग्लादेश: बांग्लादेश की टीम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. 2011 वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश की पूरी टीम को 18.5 ओवर में महज 58 रन पर ऑल आउट कर दिया था. बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी थी.

स्कॉटलैंड: स्कॉटलैंड की टीम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. 1999 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की पूरी टीम 31.3 ओवर में 68 रन पर ऑलआउट हो गई थी. यह मैच वेस्टइंडीज की टीम ने 10.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत लिया था.

यह भी पढ़ें: World Cup Records: ICC वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज, देखें लिस्ट

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved