Home > World Cup 2023: ICC ने की World Cup में बेस्ट फील्डिंग करने वाली टीम की घोषणा, देखें लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

6 months ago .New Delhi

World Cup 2023: ICC ने की World Cup में बेस्ट फील्डिंग करने वाली टीम की घोषणा, देखें लिस्ट

क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप है. (फोटो साभार: Twitter)

टीम ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया है वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भारत के साथ हुआ था आईसीसी ने किया बेस्ट फील्डिंग, बेस्ट बैटिंग और बेस्ट बॉलिंग टीम का ऐलान.

Written by:Ashis
Published: November 22, 2023 02:56:54 New Delhi

आईसीसी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का समापन हो चुका है. विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से विश्व कप खिताब को अपने नाम कर लिया है और एक बार फिर साबित कर दिया है कि आखिर क्यों इस टीम को दुनिया की सबसे खतरनाक टीम माना जाता है. आपको बता दें कि विश्व कप खत्म होने के बाद बेस्ट फील्डिंग से लेकर बेस्ट बैटिंग और बेस्ट बॉलिंग का भी ऐलान कर दिया गया है. अब आईसीसी ने इस विश्व कप में सबसे अच्छी फील्डिंग करने वाली टीम की भी घोषणा कर दी है.

यह भी पढ़ें: T20 Series IND vs AUS: टी20 में ऑस्ट्रेलिया और भारत का पूरा शेड्यूल क्या है? जानें टीम में कौन-कौन है

आईसीसी ने विश्व कप (World Cup 2023) के समापन के बाद सबसे अच्छी फील्डिंग करने वाली टीम का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि यहां भी ऑस्ट्रेलिया ने टॉप पोजीशन हासिल कर ली है. गौरतलब है कि आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया टीम की फील्डिंग को सबसे बेस्ट बताते हुए पहले पोजीशन पर रखा है. आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया को 383.58 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर रखा है. इसके अलावा इस सूची में 340.59 प्वाइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर काबिज है.

यह भी पढ़ें: UDISE Code क्या होता है? यहां पाएं इससे जुड़ी पूरी जानकारी

आईसीसी के मुताबिक, नीदरलैंड ने भारतीय टीम से बेहतर फील्डिंग की है और इस सूची में तीसरे स्थान पर जगह बनाई है. वहीं भारतीय टीम को इस विश्व को में बेस्ट फील्डिंग करने के मामले में चौथे स्थान पर रखा गया है. भारत को सिर्फ 281.04 प्वाइंट्स मिले हैं, जो कि ऑस्ट्रेलिया से 100 प्वाइंट्स कम है. यह भी दर्शाता है की ऑस्ट्रेलिया क्यों विश्व कप खिताब अपने नाम कर सका और पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को असफलता हाथ लगी. हालांकि, भारत में लोगों को जितना इस वर्ल्ड कप में हारने का दुख है. उसके साथ ही उन्हें बेसब्री से इंतजार है आगे होने वाले वर्ल्ड कप का. जहां सभी को भरोसा है कि हम जरूर जीतेंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved