Home > World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले इन 5 टीमों के 5 स्टार खिलाड़ी बाहर, टीम इंडिया को मिलेगा फायदा
opoyicentral
Opoyi Cricket

8 months ago .New Delhi

World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले इन 5 टीमों के 5 स्टार खिलाड़ी बाहर, टीम इंडिया को मिलेगा फायदा

क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप है. (फोटो साभार: Twitter)

क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप है. इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा. वनडे विश्व कप हर चार साल में एक बार आयोजित किया जाता है.

Written by:Gautam Kumar
Published: September 28, 2023 07:00:00 New Delhi

World Cup 2023: विश्व कप (World Cup 2023) को लेकर हर तरफ चर्चाएं तेज हो गई हैं. एक तरफ मेगा टूर्नामेंट का क्रेज पूरी तरह से फैंस पर छाया हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट के इस त्योहार का असर कुछ टीमों पर पड़ा है. विश्व कप में 10 टीमें भाग ले रही हैं, लेकिन 5  टीमें ऐसी हैं जो चोटों के जाल में फंसी हुई हैं. पिछले 2 महीने में एक के बाद एक कुल 5  खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप से बाहर होने की खबर आई है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

यह भी पढ़ें: World Cup Records: वनडे विश्व कप के इतिहास में किस खिलाड़ी ने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, देखें पूरी लिस्ट

World Cup 2023

सबसे पहले बात करते हैं साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज की, जिन्होंने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए 4 साल तक पसीना बहाया और शानदार प्रदर्शन किया. एनरिक नॉर्खिया जो ना सिर्फ अपनी गेंदबाजी से बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी टीम को मुसीबत से बाहर निकालने की क्षमता रखते हैं. लेकिन पीठ की चोट के कारण वह इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंकाई स्पिन मास्टर वानिंदु हसरंगा का है. हाल ही में हसरंगा ने श्रीलंका प्रीमियर लीग में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया था. ऐसे में उनका वर्ल्ड कप में न खेलना श्रीलंका के लिए बड़ी परेशानी साबित हो सकता है. वर्ल्ड कप टीम में हसरंगा की जगह डुनिथ वेलाज़क्वेज़ को मौका दिया गया है.

तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है जो चोटों की समस्या से जूझ रही है. कीवी टीम के स्टार बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल विश्व कप से बाहर हो गए हैं. ब्रेसवेल पैर में चोट के कारण इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हालांकि, न्यूजीलैंड के लिए राहत की बात यह है कि उनके कप्तान केन विलियमसन की टीम में वापसी हो गई है.

यह भी पढ़ें: World Cup Records: वर्ल्ड कप में भारत के लिए किस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही थी. लेकिन हाल ही में पाकिस्तान से स्टार गेंदबाज नसीम शाह के रूप में बुरी खबर आई है. नसीम ने एशिया कप में शानदार गेंदबाजी की लेकिन वह चोट का शिकार हो गए, जिसके कारण वह विश्व कप से बाहर हो गए हैं.

इस लिस्ट में में अब ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम के स्टार स्पिनर एश्टन एगर वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. एगर पिंडली की चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं. हाल ही में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नजर नहीं आए थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved