Home > कौन हैं शटलर पीवी सिंधु?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं शटलर पीवी सिंधु?

  • पीवी सिंधु भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं
  • पीवी सिंधु का पूरा नाम पुसरला वेंकट सिंधु है
  • दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं

Written by:Muskan
Published: July 21, 2022 12:20:40 New Delhi, Delhi, India

पीवी सिंधु (PV Sindhu) विश्व प्रसिद्ध भारतीय महिला बैडमिंटन (Badminton) खिलाड़ी हैं. सिंधु भारत की ओर से लगातार दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर में अनेक प्रतिस्पर्धाएं जीती हैं. पीवी सिंधु को बैडमिंटन में उनकी उपलब्धियों के लिए साल 2013 में अर्जुन पुरस्कार, 2015 में पद्मश्री, 2016 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और 2020 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है.

कौन हैं पीवी सिंधु?

पीवी सिंधु का जन्म 5 जुलाई, 1995 में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के हैदराबाद (Hyderabad) में हुआ था. पीवी सिंधु का पूरा नाम (PV Sindhu Full Name) पुसरला वेंकट सिंधु है. सिंधु की माता का नाम विजया रमणा और पिता का नाम पीवी रमणा हैं. दोनों ही राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी थे.

सिंधु के पिता ने 1986 के सियोल एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था. सन 2000 में उन्हें राष्ट्रीय वॉलीबॉल खेल में अविस्मरणीय योगदान के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था. यही वजह है कि बचपन से ही खेल के प्रति सिंधु का जुड़ाव रहा. सिंधु ने मात्र 8 वर्ष की उम्र से ही बैडमिंटन खेलना प्रारंभ कर दिया. सिंधु की एक बहन भी हैं, जिनका नाम पीवी दिव्या है.

पीवी सिंधु की शिक्षा

पीवी सिंधु ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा औक्सिलियम हाई स्कूल से पूरी की. आगे की पढ़ाई के लिए पीवी सिंधु ने ने सेंट एंस कॉलेज फॉर वुमेन, मेह्दीपटनम से एमबीए की पढ़ाई की हैं.

यह भी पढ़े: कौन हैं मनिका बत्रा?

पीवी सिंधु कोच और ट्रेनिंग

पीवी सिंधु ने बैडमिंटन की ट्रेनिंग सिकंदराबाद में इंडियन रेल्वे इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिग्नल इंजीनियरिंग एंड टेलीकम्यूनिकेशन में मेहबूब अली की देखरेख में शुरू की. हालांकि वे पुलेला गोपीचंद से बहुत प्रभावित थी. बाद में उन्होंने पुलेला गोपीचंद की बैडमिंटन अकादमी में दाखिला लेकर उन्हीं के मार्गदर्शन में खेलना शुरू कर दिया था.

पीवी सिंधु सरकारी नौकरी

अगस्त 2017 में सिन्धु को आंध्र प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग के तहत मुख्य आयुक्त कार्यालय में कृष्णा जिले में डिप्टी कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था.

पीवी सिंधु की उपलब्धियां

1.वर्ष 2009 में कोलोंबो में आयोजित सब – जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंधु ने कांस्य पदक हासिल किया.

2.वर्ष 2010 में ईरान फज्र इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज में सिंगल्स केटेगरी में उन्होंने सिल्वर मैडल जीता.

3. 7 जुलाई, 2012 को उन्होंने एशिया यूथ अंडर 19 चैंपियनशिप जीती.

4. वे चीन के ग्वांग्झू में आयोजित 2013 के विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में एकल पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. इसमें उन्होने कांस्य पदक हासिल किया था.

5. 2013 में उन्होंने कनाडा की मिशेल ली को हराकर मकाउ ओपन ग्रां प्री गोल्ड का महिला सिंगल्स खिताब जीता.

यह भी पढ़े: कौन हैं रेसलर दिव्या काकरान?

6. 2014 में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में लगातार 2 मैडल जीतकर वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी.

7.नवंबर, 2015 में मकाऊ ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड में अपना तीसरा वुमेन्स सिंगल्स खिताब जीता.

8.जनवरी, 2016 में मलेशिया मास्टर्स ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड वुमेन्स सिंगल्स खिताब जीता.

9. सिंधु ने नवंबर 2016 में चीन ओपन का खिताब अपने नाम किया.

10. पीवी सिंधु ने ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में आयोजित किये गए 2016 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला बनीं. यहां उन्होंने रजत पदक हासिल किया.

11. पीवी सिंधु प्रीमियर बैडमिंटन लीग में चेन्नई समशेर टीम की कप्तान बनी. इस टूर्नामेंट में उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी.

12. सिंधु ने गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मैडल जीता था, इसके साथ ही महिला एकल में उन्हें सिल्वर मैडल मिला था.

यह भी पढ़े: कौन हैं रेसलर पूजा सिहाग?

13. सिन्धु ने विश्व चैंपियनशिप 2018 में लगातार दूसरी बार रजत पदक जीता. सिन्धु का यह विश्व चैंपियनशिप में चौथा मैडल था.

14. दिसम्बर 2018 में चाइना में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में सिन्धु ने फाइनल मुकाबला जीता. सिन्धु यह टूर्नामेंट जीतने वाली पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी थी.

15.टोक्यो ओलंपिक 2020 में पीवी सिंधु ने चीन की हे बिंग को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया था.

16.पीवी सिंधु ने 2022 में सिंगापुर ओपन (Singapore Open) सुपर 500 सीरीज का खिताब अपने नाम किया है.

यह भी पढ़े: कौन हैं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू?

पीवी सिंधु Net Worth

फोर्ब्स ने साल 2021 की दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीटों की लिस्ट जारी की. इसमें भारत की पीवी सिंधु 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट हैं. फोर्ब्स के मुताबिक पीवी सिंधु की कमाई 7.2 मिलियन डॉलर है  (PV Sindhu Net Worth). फोर्ब्स के अनुसार पीवी सिंधु भारत की मोस्ट मार्केटेबल वुमन प्लेयर हैं. उनकी सबसे ज्यादा कमाई बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, पैनासोनिक, ब्रिजस्टोन, मूव, जेबीएल, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, नोकिया और बूस्ट जैसे ब्रांड्स के विज्ञापन शामिल हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved