Home > कौन हैं बॉक्सर निखत जरीन?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं बॉक्सर निखत जरीन?

  • भारतीय बॉक्सर निखत जरीन ने साल 2022 में IBA महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता.
  • निखत ये मुकाम हासिल करने वाली पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर हैं. 
  • निखत जरीन से भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी गोल्ड मेडल की उम्मीद है.

Written by:Akashdeep
Published: July 27, 2022 01:48:40 New Delhi, Delhi, India

निखत जरीन एक भारतीय बॉक्सर (Indian Boxer Nikhat Zareen) हैं. उन्होंने इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) महिला यूथ और जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2011 में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद साल 2022 में वह IBA महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप के 52 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं. निखत ये मुकाम हासिल करने वाली पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर बनीं. उनसे पहले मैरी कॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा केसी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.   

यह भी पढ़ें: कौन हैं बॉक्सर Lovlina Borgohain?

निखत ने इसके अलावा गुवाहाटी में 2019 में आयोजित दूसरे इंडिया ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता. निखत बैंक ऑफ इंडिया में जनरल बैंकिंग ऑफिसर के रूप में काम करती हैं.  

निखत जरीन का जन्म 14 जून 1996 को मोहम्मद जमील अहमद और परवीन सुल्ताना के घर तेलंगाना निजामाबाद में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई निजामाबाद के निर्मला हृदय गर्ल्स हाई स्कूल से पूरी की. उसके बाद उन्होंने हैदराबाद के एवी कॉलेज से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री हासिल की. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं बॉक्सर अमित पंघाल?

निखत जरीन को उनके पिता मोहम्मद जमील अहमद बॉक्सिंग में लेकर आए. जरीन ने एक साल तक अपने पिता से ही ट्रेनिंग ली. निखत को 2009 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड विनर आइवी राव से ट्रेनिंग लेने का मौका मिला. उन्होंने विशाखापत्तनम के SAI में रहकर उनसे ट्रेनिंग ली. एक साल बाद 2010 में उन्हें इरोड नेशनल्स में ‘गोल्डन बेस्ट बॉक्सर’ नामित किया गया था. 

तेलंगाना के निजामाबाद में जन्मी मुक्केबाज निखत जरीन छह बार की चैंपियन मैरी कॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006) और लेख केसी (2006) के बाद वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली सिर्फ पांचवीं भारतीय महिला हैं. 

निखत जरीन से भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी गोल्ड मेडल की उम्मीद है. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved