Home > कौन हैं बिंद्यारानी देवी?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .Birmingham, UK

कौन हैं बिंद्यारानी देवी?

  • बिंद्यारानी देवी एक पेशेवर भारतीय भारोत्तोलक हैं
  • बिंद्यारानी ने विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप 2021 में स्वर्ण पदक जीता
  • 2019 में बिंद्यारानी ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया

Written by:Muskan
Published: July 28, 2022 10:42:39 Birmingham, UK

बिंद्यारानी देवी (S.Bindyarani Devi) एक पेशेवर भारतीय भारोत्तोलक हैं और फिलहाल भारत के लिए 55 किलोग्राम वर्ग में खेलती हैं. बिंद्यारानी देवी का पूरा नाम Bindyarani Sorokhaibam है. उनका जन्म 27 जनवरी 1999 को मणिपुर (Manipur) में हुआ था. उन्होंने काफी छोटी उम्र में साउथ एशियन गेम्स 2019, विश्व युवा चैम्पियनशिप 2016, विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप 2021 सहित कई बड़ी भारोत्तोलन (Weightlifting) प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन किया है.

यह भी पढ़े: कौन हैं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू?

बिंद्यारानी देवी कोच और ट्रेनिंग

बिंद्यारानी देवी भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority Of India) केंद्र में अपनी ट्रेनिंग करती हैं. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से जब इस केंद्र को बंद कर दिया गया, तो बिंद्यारानी ने अपनी समकक्ष भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के शुरुआती कोच अनीता चानू के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया.

यह भी पढ़े: कौन हैं हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह?

बिंद्यारानी देवी की उपलब्धियां

• बिंद्यारानी देवी ने मलेशिया के पेनांग में आयोजित 2016 विश्व युवा चैम्पियनशिप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया और 10वें स्थान पर रही.

• बिंद्यारानी ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में भारत के लिए महिलाओं के 55 किग्रा क्लीन एंड जर्क वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.

• साल 2019 में हुए साउथ एशियन गेम्स में उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया (Bindyarani Devi Achievements).

यह भी पढ़े: कौन हैं Savita Punia?

• 2019 में बिंद्यारानी ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया.

• राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के 2021 संस्करण में उन्होंने रजत पदक जीता.

• खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग लीग 2022 में बिंद्यारानी ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 55 किलोग्राम भार वर्ग में स्नैच, क्लीन एंड जर्क में कुल 199 कुल भार उठाकर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved