Home > कौन हैं Ben Stokes?
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं Ben Stokes?

  • बेन ने डोमेस्टिक लेवल क्रिकेट की शुरुआत 18 साल की उम्र में की थी
  • इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने में बेन स्टोक्स की बहुत अहम भूमिका थी
  • बेन का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था, लेकिन वो 11 साल की उम्र में इंग्लैंड चले गए थे

Written by:Ashis
Published: July 18, 2022 12:48:33 New Delhi, Delhi, India

क्रिकेट के खेल में ऐसा माना जाता है कि कप्तान
की स्ट्रैटजी ही 50 प्रतिशत जीत सुनिश्चित कर देती है और कभी कभी एक अच्छा खिलाड़ी
अकेले ही मैच में जीत दिलाने के लिए काफी होता है, क्योंकि उसे हर परिस्थिति में
खेल खेलने का अनुभव होता है. ऐसे ही क्रिकेट की दुनिया में तमाम खिलाड़ी हुए हैं,
जिन्होंने कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है.
उन्हीं में से एक नाम है इंग्लैण्ड के आलराउण्डर खिलाड़ी बेन स्टोक्स का. जी हां
बेन स्टोक्स के प्रदर्शन से ही इंगलैंड पहली बार विश्व विजेता बना था. बेन बाएं
हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और दाएं हाथ से बॉलिंग. बेन के शानदार प्रदर्शन ने
इंगलैंड को कई बार जीत दिलाई है. यहां तक कि इंगलैण्ड को वर्ल्ड कप जिताने के
दौरान भी बेन ने शानदार पारी खेली थी. हालांकि, अब वह वनडे इंटरनेशनल से संन्यास ले रहे हैं. वह अपना आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जुलाई को खेलेंगे.

यह भी पढ़ें:Ben Stocks लेंगे ODI क्रिकेट से संन्यास, अफ्रीका के साथ खेलेंग आखिरी मैच

बेन स्टोक्स का जन्म व परिवार

बेन स्टोक्स इंग्लैण्ड टेस्ट टीम के मौजूदा
कप्तान हैं. आपको बता दें कि बेन स्टोक्स का पूरा नाम बेंजामिन एंड्रयू स्टोक्स
है. बेन स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैण्ड में 4 जून 1991 में हुआ था. लेकिन 11 साल की
उम्र में ही बेन के पिता सपरिवार इंग्लैंड आ गए थे. तब से बेन यहां के नागरिक हो
गए. वहीं बेन के माता पिता की बात करें तो इनका पिता का नाम जेरार्ड स्टोक्स था.
जो कि न्यूजीलैंड के अंतर्राष्ट्रीय रग्बी टीम के खिलाड़ी थे बाद में इंग्लैंड के
रग्बी टीम के कोच भी बनाए गए. बेन की मां का नाम दबोरा स्टोक्स था. बेन के पिता
उन्हें क्रिकेट के लिए बहुत सपोर्ट करते थे. बेन स्टोक्स की वाइफ का नाम क्लेयर रैटक्लिफ
है . बेन स्टोक्स की शादी की बात करें तो उनकी शादी 2017 में हुई थी. उनके दो
बच्चे भी हैं जिसमें से लड़के का नाम लिटन स्टोक्स और बेटी का नाम लिब्बी स्टोक्स
है.

यह भी पढ़ें:INDvENG 3rd ODI: मैनचेस्टर में पंत का चला जादू, शतकीय पारी की बदौलत जीता मैच

डोमेस्टिक से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट तक का सफर

बेन स्टोक्स को शानदार खिलाड़ी बनाने का क्रेडिट
उनके पिता को जाता है. वह बेन के टैलेंट को समझते थे और बेन को क्रिकेट खेलने के
लिए सपोर्ट किया करते थे. प्रारंभिक दौर में स्कूल क्लब टीम में अच्छा प्रदर्शन
करने के कारण उन्हें इंग्लैंड की डोमेस्टिक टीम में जगह मिली. इसके बाद शानदार
प्रदर्शन करने के कारण उन्हें अंडर 19 खेलने का मौका मिला. फिर तो जैसे जैसे उनका
बल्ला चलता गया, वह डोमेंस्टिक से लेकर अंतर्राष्ट्रीय लेवल तक में छा गए और बेन
स्टोक का नाम ऑलराउण्डर बेन स्टोक्स हो गया. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved