Home > कौन हैं आयुष शुक्ला?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं आयुष शुक्ला?

  • आयुष शुक्ला एक 19 वर्षीय दाहिने हाथ के मध्यम तेज गति के गेंदबाज हैं.
  • आयुष शुक्ला हाॅन्ग काॅन्ग क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं.
  • आयुष शुक्ला ने एशिया कप 2022 के मैच में रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया.

Written by:Vishal
Published: August 31, 2022 03:39:29 New Delhi, Delhi, India

आयुष शुक्ला (Ayush Shukla) 19 वर्षीय दाहिने हाथ के मध्यम तेज गति के गेंदबाज हैं. उन्होंने इसी साल युगांडा के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. भारतीय मूल के आयुष ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ मुकाबले से पहले हाॅन्ग काॅन्ग (Hong Kong) के लिए 5 मुकाबले खेले और इसी दौरान उन्होंने 23.40 की औसत, 15.6 के स्ट्राइक रेट और 9 की इकोनॉमी के साथ 5 विकेट हासिल किए थे. आयुष शुक्ला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 3 विकेट हासिल करना रहा था. ऐसे में उनके छोटे से करियर का सबसे बड़ा शिकार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बनें.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Maheesh Theekshana?

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के चौथे मुकाबले में हाॅन्ग काॅन्ग (Hong Kong) के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल (KL Rahul) की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने सधे हुए अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 4.4 ओवर में 39 रन बना लिए थे, लेकिन इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कैच देकर पवेलियन लौट गए.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Wanindu Hasaranga?

हाॅन्ग काॅन्ग (Hong Kong) के आयुष शुक्ला (Ayush Shukla) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का शिकार किया. आयुष शुक्ला की ऑफ कटर गेंद को पुल करने की कोशिश में रोहित शर्मा ने मिडऑन पर एजाज खान के हाथों लपके गए. बता दें कि गेंद रोहित शर्मा के बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगी. एजाज ने आगे की तरफ छलांग लगाते हुए रोहित का कैच पकड़ा. रोहित शर्मा 13 बॉल पर सिर्फ 21 रन ही बना पाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 161.53 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्का जड़ा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved