Home > Usain Bolt के साथ क्या हुआ हादसा, खाली हो गया पूरा अकाउंट
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Usain Bolt के साथ क्या हुआ हादसा, खाली हो गया पूरा अकाउंट

  • ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता उसैन बोल्ट के साथ फाइनेंशियल फ्रॉड हुई है.
  • उसैन बोल्ट को 12.7 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.
  • एथलीट ने अपना पैसा खो दिया जो जमैका की एक निवेश फर्म के साथ सुरक्षित खाते में था.

Written by:Gautam Kumar
Published: January 20, 2023 12:34:12 New Delhi, Delhi, India

दुनिया के सबसे तेज धावक और ओलंपिक गोल्ड मेडल (Olympic gold medallist) विजेता उसैन बोल्ट (Usain Bolt Financial Scam) के साथ फाइनेंशियल फ्रॉड हुई है. उनकी अब तक की सारी कमाई चोरों ने उनके खाते से उड़ा दिया. उसैन बोल्ट को 12.7 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि एथलीट ने अपना पैसा खो दिया जो जमैका की एक निवेश फर्म के साथ सुरक्षित खाते में था.

यह भी पढ़ें: Watch: सऊदी अरब में लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से अमिताभ बच्चन ने की मुलाकात

उसेन का किंग्स्टन में स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज (SSL) में खाता था और अब उनका बैंक बैलेंस अब घटकर 12,000 डॉलर रह गया है. इस जानकारी की पुष्टि उनके वकील लिंटन गॉर्डन ने की है. चौंकाने वाली घटना के बारे में बात करते हुए बोल्ट के वकील लिंटन गोर्डन ने कहा कि अगर कंपनी पैसा लौटाने से इनकार करती है तो वह अपने क्लाइंट के साथ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023 Points Table in Hindi: हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखें

वकील के बयान के बाद अब बोल्ट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने दो ट्वीट किए हैं. ओलंपिक पदक विजेता ने पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर भी शेयर की. वित्तीय सेवा आयोग (FSC ) ने कहा कि फर्म की जांच की प्रक्रिया जारी है .

यह भी पढ़ें: Fastest ODI Century: वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, देखें लिस्ट

बोल्ट के वकील, लिंटन गॉर्डन के अनुसार, खाता उनके और उनके माता-पिता के लिए बोल्ट की पेंशन के रूप में काम करने के लिए था. अपनी रफ्तार से दुनिया को हैरान करने वाले बोल्ट ने 2017 में संन्यास ले लिया था. बोल्ट जमैका में उतने ही मशहूर हैं, जितने ब्राजील के फुटबॉल लीजेंड पेले और अमेरिकी बॉक्सिंग चैंपियन मुहम्मद अली. इतना ही नहीं उनका नाम पूरी दुनिया में बड़े सम्मान से लिया जाता है. जमैका के इस धावक के नाम 100 मीटर, 200 मीटर और 4 × 100 मीटर रिले में विश्व रिकॉर्ड हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved