Home > Vinod Kambli के साथ क्या हुआ, क्यों हो गए हैं पाई-पाई को मोहताज
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Vinod Kambli के साथ क्या हुआ, क्यों हो गए हैं पाई-पाई को मोहताज

विनोद कांबली (Vinod Kambli) काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उनके पास कमाई का जरिया नहीं है और वह बीसीसीआई (BCCI) की ओर से दी जानें वाली पेंशन (Pension) पर गुजारा कर रहे हैं.

Written by:Sandip
Published: August 17, 2022 03:06:36 New Delhi, Delhi, India

मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज विनोद कांबली (Vinod Kambli) काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उनके पास कमाई का जरिया नहीं है और वह बीसीसीआई (BCCI) की ओर से दी जानें वाली पेंशन (Pension) पर गुजारा कर रहे हैं. इससे उनकी हालत काफी खराब हो गई है. विनोद कांबली कभी लाखों कमाते थे. लेकिन आज वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः ICC FTP 2023-27: ICC ने जारी किया पूरा शेड्यूल, जानें भारत कब-किससे खेलेगा

सचिन तेंदुलकर और विनोद काबली ने एक साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उन दोनों के गुरु रमाकांत आचरेकर सचिन से ज्यादा कांबली को टैलेंटेड मानते थे. लेकिन सचिन जितनी तेजी से आगे बढ़े कांबली उनती तेजी से ही ढल गए. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, विनोद कांबली फिलहाल बीसीसीआई से मिल रहे 30 हजार रुपये की मासिक पेशन से गुजारा कर रहे हैं. यानी उनकी इनकम रोज की केवल 1000 रुपये हैं.

यह भी पढ़ेंः इमरान ताहिर का वीडियो क्यों हो रहा वायरल, 43 की उम्र में दिखा जबरदस्त जोश

हालांकि, विनोद कांबली के पास मुंबई में उनका खुद का घर है लेकिन इतने कम पैसे में मुंबई जैसे शहर में गुजारा करना काफी नहीं है. मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, विनोद कांबली की नेट वर्थ (Vinod Kambli Net Worth) 1 से डेढ़ मिलियन डॉलर की है. वहीं, 2022 में आए डाटा में उनकी सालान आय केवल 4 लाख रुपये ही है.

यह भी पढ़ें ः आयरलैंड के 2011 वर्ल्ड कप के हीरो Kevin O’Brien ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा

बताया जाता है कि, कोरोना महामारी में विनोद कांबली के जीवन पर भी गहरा असर किया है. कुछ समय पहले वह कमेंट्री और विज्ञापनों से कमाई कर रहे थे. फिल्म एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. लेकिन कोरोना ने सारी चीजें बदलकर रख दी.

18 जनवरी 1972 को मुंबई में जन्मे विनोद कांबली (Vinod Kambli) 10वीं तक की पढ़ाई की है. कांबली ने साल 2019 में आखिरी बार किसी टीम की कोचिंग की थी, तब वह टी-20 मुंबई लीग में जुड़े थे.

मिड डे को विनोद कांबली ने बताया कि मैं सिर्फ बीसीसीआई की पेंशन पर निर्भर हूं, मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पास भी काम के लिए गया था. मैं उम्मीद करता काम मिल पाएगा.

यह भी पढ़ेंः NED vs PAK: बाबर आजम का ODI में एक और कारनामा, कोहली-रिचर्ड्स को पछाड़ा

बता दें, टीम इंडिया के लिए विनोद कांबली ने कुल 104 वनडे मैच खेले हैं. जबकि 17 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 3561 रन बबनाए हैं. जिसमें चार शतक टेस्ट में और दो शतक वनडे में बनाए थे. विनोद कांबली ने भारत के लिए 1991 में वनडे डेब्यू किया था, जबकि साल 2000 में उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved