Home > वॉर्नर या स्मिथ को नहीं बनाना चाहिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान, पूर्व दिग्गज ने बताई वजह
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

वॉर्नर या स्मिथ को नहीं बनाना चाहिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान, पूर्व दिग्गज ने बताई वजह

  • ऐरॉन फिंच के ODI से संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को फिर से कप्तान की तलाश है
  • पूर्व क्रिकेटर मिशेल जॉनसन स्मिथ या वॉर्नर को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं
  • दोनों खिलाड़ियों पर पहले लग चुका है बॉल टेम्परिंग का आरोप

Written by:Gautam Kumar
Published: September 18, 2022 06:10:41 New Delhi, Delhi, India

ऐरॉन फिंच (Aaron Finch) के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) वनडे क्रिकेट (Cricket) टीम का अगला कप्तान कौन होगा. इस सवाल को लेकर काफी चर्चा है. ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम के नए कप्तान के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं. इसमें पैट कमिंस (Pat Cummins), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), कैमरन ग्रीन (Cameron Green) से लेकर डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) तक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पहले T20 के लिए मोहाली पहुंची टीम इंडिया, विराट का VIDEO वायरल

बॉल टैंपरिंग के आरोप में बैन होने के बाद से वॉर्नर और स्मिथ को अभी तक कप्तानी नहीं दी गई है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन, स्मिथ और वॉर्नर को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं हैं. मिशेल जॉनसन का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम के कप्तान के विकल्प के तौर पर ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीम मौजूद हैं.

जॉनसन ने कहा कि वह भी पैट कमिंस को वनडे टीम का कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं हैं. जॉनसन के मुताबिक कमिंस पहले से ही टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं और इससे उन पर काम का बोझ बढ़ेगा. जॉनसन ने पीटीआई से कहा, ‘पैट कमिंस (टेस्ट कप्तान) सभी प्रारूपों में कप्तानी नहीं कर पाएंगे. यह काम के बोझ के कारण हो सकता है.

यह भी पढ़ें: T20: भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने लपके सबसे ज्यादा कैच, लेकिन बड़ा रिकॉर्ड बनाने से अभी दूर

वार्नर और स्मिथ को दोबारा कप्तान नहीं बनना चाहिए

हालांकि जॉनसन की राय थी कि ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतर होगा कि वह कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ या डेविड वॉर्नर को न सौंपे. जॉनसन ने कहा कि स्मिथ और वार्नर अपने करियर के दूसरे भाग में हैं और लंबी अवधि के अच्छे विकल्प नहीं हो सकते हैं. वह पहले की तरह टीम का मार्गदर्शन जारी रख सकते हैं. उनके कप्तान बनने के साथ ही पुरानी बातों (गेंद से छेड़छाड़ का मुद्दा) पर फिर से चर्चा शुरू हो जाएगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved