Home > Vijay Hazare Trophy 2022 Most Runs: इन 5 बल्लेबाज ने हिलाई टीम इंडिया के सीनियर्स की सल्तनत!
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Vijay Hazare Trophy 2022 Most Runs: इन 5 बल्लेबाज ने हिलाई टीम इंडिया के सीनियर्स की सल्तनत!

  • विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में एक से बड़े एक रिकॉर्ड बन रहे हैं.
  • रुतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. 
  • नारायण जगदीशन ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Written by:Akashdeep
Published: November 29, 2022 08:17:04 New Delhi, Delhi, India

Most runs in Vijay Hazare Trophy 2022-23; विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में एक से बड़े एक रिकॉर्ड बन रहे हैं. जहां महाराष्ट्र के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, वहीं तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने 277 रन की पारी खेलकर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस सीजन में कुछ बल्लेबाजों न लगातार शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है. इसमें कुछ जाने-माने नाम भी शामिल हैं. आइए देखें उन 5 बल्लेबाजों के आंकड़े, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in Vijay Hazare Trophy 2022) बनाए हैं- 

यह भी पढ़ें: एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, एक ने तो 7 छक्के भी मारे हैं

5. रियान पराग 

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेलने वाले रियान पराग ने भी विजय हजारे के इस सीजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. असम के बल्लेबाज पराग ने 9 मैच में 69.00 की औसत और 123.21 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 552 रन बनाए हैं. उन्होंने तीन शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है. उनका बेस्ट स्कोर 174 रन है, जो उन्होंने क्वार्टरफाइनल मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ बनाया.

4. अंकित बावने

अंकित बावने ने विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए शानदार बल्लेबाजी की है. बावने ने 9 मैच में 83.86 की औसत और 101.56 की स्ट्राइक रेट से 587 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 184 रन रहा. उन्होंने इस सीजन में दो शतकीय और दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. इस प्रदर्शन की बदौलत महाराष्ट्र टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है.

यह भी पढ़ेंः BCCI Guinness Record: जानें कितने लोगों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2022 का फाइनल देखा था

3. साई सुदर्शन

तमिलनाडु के बल्लेबाज साई सुदर्शन (आईपीएल में गुजरात टाइटंस) ने भी ओपनिंग करते हुए टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने 76.25 की औसत और 111.92 की स्ट्राइक रेट से 610 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट के इस सीजन में उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. उनका बेस्ट स्कोर 154 रन है. 

यह भी पढ़ेंः Ruturaj Gaikwad 7 Sixes Video: रुतुराज गायकवाड़ ने इस तरह जड़े एक ओवर में 7 छक्के, देखें VIDEO

2. रुतुराज गायकवाड़

महाराष्ट्र के बल्लेबाज व कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते इस सीजन सिर्फ पांच मैच ही खेल पाए. इनमें से तीन में उन्होंने शतक और एक में दोहरा शतक जड़ते हुए 660 रन बनाए हैं. रुतुराज ने 220.00 की औसत और 113.60 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उन्होंने ये रन 46 चौके और 34 छक्के की मदद से बनाए हैं. रुतुराज ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नाबाद 220 और सेमीफाइनल मुकाबले में 168 रन की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही फाइनल में 108 रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया. 

1. एन जगदीशन

नारायण जगदीशन को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन को देखकर टीम अब पछता रही होगी. जगदीशन ने अब तक 8 मैच में 138.33 की औसत और 125.37 की स्ट्राइक रेट से 830 रन बनाए हैं. उन्होंने लगातार पांच पारियों में शतक जड़ा है. उनका हाईएस्ट स्कोर 277 रन, लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन गया है.

विजय हजारे के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक पृथ्वी शॉ के नाम था. पृथ्वी ने टूर्नामेंट के 2020 सीजन में 8 मैच में 165.40 की औसत और 138.29 की स्ट्राइक रेट से 827 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 227 रन था. उन्होंने उस सीजन में 4 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली थी. हालांकि, एक सीजन में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड अब तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन के नाम है. जगदीशन ने 2022 सीजन में 138.33 की औसत से 830 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं शिवा सिंह? जिनके एक ओवर में रुतुराज गायकवाड़ ने 7 छक्के जड़े

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved