Home > VIDEO: वनडे सीरीज के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं रोहित शर्मा, वीडियो देख श्रीलंका को नहीं आएगी नींद
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

VIDEO: वनडे सीरीज के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं रोहित शर्मा, वीडियो देख श्रीलंका को नहीं आएगी नींद

टीम इंडिया को 10 जनवरी 2023 से श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज खेलनी है. उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा की पसीने बहाते हुए की वीडियो खूब वायरल हो रही है. आप भी देखें.

Written by:Vishal
Published: January 07, 2023 01:50:45 New Delhi, Delhi, India

India vs Sri Lanka ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 3 मुकाबलों की वनडे (IND vs SL ODI Series) सीरीज 10 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी, दूसरा 12 जनवरी और तीसरा 15 जनवरी 2023 को खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Practice Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि रोहित शर्मा वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे हुए हैं. उन्होंने जिम में एक्सरसाइज करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है.

यह भी पढ़ें: Women IPL 2023: फरवरी में होगा महिला आईपीएल के लिए ऑक्शन, इस तारीख तक खिलाड़ी कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा की इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा खूब मेहनत कर रहे हैं. आपको मालूम हो कि रोहित शर्मा पिछले कुछ दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उन्हें चोट लग गई थी जिसके बाद से उनकी वापसी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: BCCI Chief Selector: सबको पछाड़ चेतन शर्मा फिर बने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर, देखें नई कमेटी

बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्शन के लिए एक बार फिर से यो-यो और डेक्सा टेस्ट लेकर आया है यानि कि अगर खिलाड़ियों को भारतीय टीम में प्रवेश करना है तो उन्हें यो-यो और डेक्सा टेस्ट को पास करना होगा. रोहित शर्मा भी इसके लिए ही घंटों जिम में पसीना बहा रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने के बाद कैसा प्रदर्शन करते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved