Home > VIDEO: IND ने 9वीं बार PAK को Asia Cup में दी मात, लोगों ने जमकर मनाया जश्न
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

VIDEO: IND ने 9वीं बार PAK को Asia Cup में दी मात, लोगों ने जमकर मनाया जश्न

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एशिया कप 2022 के महा मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. भारत की जीत पर देश के कई राज्यों में क्रिकेट प्रेमी जमकर झूमे. आप भी देखें वीडियो.

Written by:Vishal
Published: August 28, 2022 06:31:48 New Delhi, Delhi, India

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दूसरे मुकाबले में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 5 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 148 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. भारत के दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. जैसे ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज की क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई. क्रिकेट प्रेमी जमकर भारत की जीत का जश्न मना रहे हैं. चलिए आपको कुछ वीडियोज दिखाते हैं.

यह भी पढ़ें: IND v PAK Asia Cup 2022: भारत ने 9वीं बार पाकिस्तान को चटाई धूल, हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़कर जिताया मैच

कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में लोग जमकर इंडिया-इंडिया का नारा लगा रहे हैं और खुशी से झूम रहे हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि सभी लोगों के चेहरे पर खुशी है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: टीम इंडिया को आखिरी बार एशिया कप में मात कब और किसने दी थी

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद गुजरात के अहमदाबाद शहर में भी लोग जमकर नाच रहे हैं और आप वीडियो में देख सकते हैं कि लोगों ने हाथ में तिरंगा झंडा भी लिया हुआ है.

यह भी पढ़ें: आया आंद्रे रसेल नाम का तूफान, छह गेंद में जड़े छह छक्के, देखें VIDEO

महाराष्ट्र के मुंबई शहर में भी भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर लोगों में खुशी की लहर है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे लोग खुशी में नाच रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: दुबई के इस आलीशान होटल में ठहरी है टीम इंडिया, एक दिन का किराया उड़ा देगा होश

भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और अवेश खान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved