Home > टॉप 3 टीमें, जिन्होंने ODI मैच की एक पारी में लगाए हैं सबसे अधिक छक्के
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

टॉप 3 टीमें, जिन्होंने ODI मैच की एक पारी में लगाए हैं सबसे अधिक छक्के

कई बार एक टीम के कई प्लेयर एक पारी के दौरान बहुत से छक्के लगाते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि वनडे की एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने वाली टॉप 3 टीमों के बारे में.

Written by:Kaushik
Published: June 19, 2022 09:10:47 New Delhi, Delhi, India

वनडे क्रिकेट की शुरुआत 5 जनवरी 1972 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia and England)के बीच खेले गए पहले वनडे मैच से हुई थी. क्रिकेट मैच के समय चौके और छक्के लगाना हर किसी प्लेयर को पसंद होता है. कई बार एक टीम के कई प्लेयर भी एक पारी के दौरान बहुत से छक्के लगाते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि वनडे की एक पारी में सबसे अधिक छक्के वाले टॉप 3 टीमों के बारे में.

यह भी पढ़ें: IND vs SA 5th T20: जो जीता उसकी होगी सीरीज, देखें संभावित प्लेइंग XI

1.इंग्लैंड

वनडे क्रिकेट की एक मैच की पारी के दौरान सबसे अधिक छक्के लगाने वाली इंग्लैंड टीम पहले नंबर पर है. अभी हाल में ही इंग्लैंड टीम ने नीदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाया था. इंग्लैंड टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड 26 छक्के लगाए थे. साथ ही टीम ने वनडे क्रिकेट इतिहास का बड़ा स्कोर का (498 रन) भी बनाया था.

यह भी पढ़ें: IND vs SA 5th T20 Dream11 prediction: युजवेंद्र चहल को बनाएं कप्तान, देखें आज की ड्रीम 11 टीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर भी इंग्लैंड का ही नाम है. वर्ष 2019 में इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 25 छक्के जड़े थे और इसी वर्ष इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ एक मैच में 24 छक्के लगाए थे.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के असली हीरों कौन है, बताया सफल कैमबैक के लिए पुराना किस्सा

2.वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज टीम अपनी पावर हिटिंग के लिए अधिक जानी जाती है. एक पारी के दौरान वेस्टइंडीज टीम सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में टीम चौथे नंबर पर है. वर्ष 2019 में इंग्लैंड के ब्रिजटाउन में खेले गए एक मैच में स्टइंडीज ने 138 रन मात्र छक्के लगाकर ही बना लिए थे. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की ओर से इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए एक पारी में 23 छक्के जड़े थे.

यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra का एक और धमाका! 86.69 मीटर दूर भाला फेंक कर जीता गोल्ड

3.न्यूजीलैंड

पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम है. न्यूजीलैंड ने वर्ष 2013-14 में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींसटाउन में खेले गए मैच में 132 रन मात्र छक्के लगाकर ही बना लिए थे. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए केवल 22 छक्के वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़े थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved