Home > T20 और टेस्ट के लिए Team India का ऐलान, इस धाकड़ तेज गेंदबाज को मिला मौका
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

T20 और टेस्ट के लिए Team India का ऐलान, इस धाकड़ तेज गेंदबाज को मिला मौका

बीसीसीआई ने रविवार शाम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज और इंग्लैंड में होने वाले फाइनल टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.

Written by:Vishal
Published: May 22, 2022 12:59:43 New Delhi, Delhi, India

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार शाम को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज और इंग्लैंड (England) में होने वाले फाइनल टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया है. आईपीएल (IPL) के बाद 9 जून 2022 से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है. टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ियों को इस घरेलू श्रृंखला में आराम दिया गया है क्योंकि 1 जुलाई 2022 से इंग्लैंड में फाइनल टेस्ट मुकाबला होना है. बता दें कि ये मैच पिछले साल खेले गए पांच मैच की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है जिसका आखिरी मुकाबला कोरोना की वजह से टल गया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, मलिंगा के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से आराम दिया गया है. वहीं, आईपीएल में धूम मचाने वाले जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) और पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है. आईपीएल में प्रचंड फॉर्म दिखाने वाले बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को भी टीम में जगह मिली है. इसके अलावा शिखर धवन को टीम में जगह नहीं मिल पाई. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है और बता दें कि केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: Video: मुंबई की जीत पर RCB ने मनाया जश्न, कोहली ने जमकर लगाए ठुमके

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की एंट्री

काउंटी में शतक पर शतक जमा रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्ण

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय T20 स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (वीसी) (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई , भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

यह भी पढ़ें: शास्त्री-गावस्कर की रोहित को सलाह, जीतना है WC तो इन बॉलर्स को मौका दें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved