Home > सूर्यकुमार यादव के पहले कोच थे उनके चाचा, जानें लव स्टोरी से लेकर क्रिकेटर बनने तक की दिलचस्प कहानी
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

सूर्यकुमार यादव के पहले कोच थे उनके चाचा, जानें लव स्टोरी से लेकर क्रिकेटर बनने तक की दिलचस्प कहानी

सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम के एक शानदार खिलाड़ी हैं. उनकी लव स्टोरी से लेकर क्रिकेटर बनने तक का सफर बहुत ही ज्यादा दिलचस्प है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: September 04, 2022 04:07:29 New Delhi, Delhi, India

सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के एक शानदार खिलाड़ी हैं. सूर्यकुमार ने 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था और 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला.

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘मारो मुझे मारो’ वाले पाक फैन ने इरफान पठान से पूछा- कौन जीतेगा? जवाब वायरल

हाॅन्ग‌ काॅन्ग से मुकाबले के बाद सूर्यकुमार के बल्ले का कद उस समय बढ़ गया जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करने वाले शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा कि वह विराट कोहली की पारी देखने के लिए बैठे थे और विराट ठीक-ठाक खेल रहे थे, लेकिन जैसे ही सूर्यकुमार आया उसने पहली बॉल पर चौका मारा, दूसरी बॉल पर फिर चौका मारा तो ऐसा लग रहा था जैसे वह लाइसेंस लेकर आया था कि उसको कुछ छोड़ना नहीं है.

यह भी पढ़ें: IND v PAK Asia Cup Super 4: भारत ने रवींद्र जडेजा, अवेश खान और दिनेश कार्तिक को प्लेइंग-11 से बाहर क्यों किया

एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यकुमार यादव का जन्म मायानगरी मुंबई में 14 सितंबर 1990 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. सूर्यकुमार यादव के पिता का नाम अशोक कुमार हैं और वह पेशे से एक इंजीनियर हैं. बता दें कि सूर्यकुमार अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. उनकी माता का नाम सपना यादव हैं. वहीं, सूर्यकुमार की पत्नी का नाम देविशा शेट्टी हैं. बता दें कि कुमार ने परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय मुंबई से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस, मुंबई से वाणिज्य में बीकॉम की डिग्री प्राप्त की.

यह भी पढ़ें: पिछले 10 T20I में विराट कोहली और रोहित शर्मा? आंकड़े देख ‘हिटमैन’ के फैन झेंप जाएंगे

सूर्यकुमार बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे. वह अपने स्कूल की क्रिकेट टीम में खेलते थे. सूर्यकुमार के क्रिकेट के प्रति झुकाव को देखते हुए उनके चाचा विनोद कुमार यादव ने उन्हें क्रिकेट के शुरुआती गुर सिखाए. सूर्यकुमार के पहले कोच उनके चाचा विनोद कुमार यादव ही थे. बता दें कि सूर्यकुमार ने 7 जुलाई 2016 को अपनी प्रेमिकी देविशा शेट्टी से दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी. उनकी और देविशा की मुलाकात 2012 में मुंबई के पोद्दार डिग्री कॉलेज में हुई थी. देविशा एक डांसर हैं और सूर्यकुमार यादव उनके डांस पर फिदा हो गए थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved