Home > Supernovas vs Velocity Dream11 prediction: डिएंड्रा डॉटिन को बनाइए कप्तान, देखें ड्रीम 11 टीम
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .Pune, Maharashtra, India

Supernovas vs Velocity Dream11 prediction: डिएंड्रा डॉटिन को बनाइए कप्तान, देखें ड्रीम 11 टीम

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवास और दीप्ति शर्मा की कप्तानी वाली वेलोसिटी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. आइए सुपरनोवास और वेलोसिटी के बीच होने वाले फाइनल के लिए आज की ड्रीम 11 टीम जान लेते हैं.

Written by:Akashdeep
Published: May 28, 2022 02:12:08 Pune, Maharashtra, India

महिला टी20 चैलेंज 2022 (Womens T20 Challenge 2022) का फाइनल मुकाबला शनिवार 28 मई को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवास और दीप्ति शर्मा की कप्तानी वाली वेलोसिटी (SUP vs VEL) फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. आइए सुपरनोवास और वेलोसिटी के बीच होने वाले फाइनल के लिए आज की ड्रीम 11 टीम (SUP vs VEL Dream11 prediction) देख लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: पूरे टूर्नामेंट बटलर के सिर सजा रहा ऑरेंज कैप,अब कोई दावेदार नहीं

SUP vs VEL Dream11 Team: टी भाटिया, डिएंड्रा डॉटिन (कप्तान), शेफाली वर्मा, किरण नवगीरे, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राक, राधा यादव, केट क्रॉस, अलाना किंग. 

दोनों टीमें जब टूर्नामेंट में जब पहले भिड़ी थीं तब वेलोसिटी ने सुपरनोवास को 7 विकेट के अंतर से हराया था. उस मुकाबले में वेलोसिटी ने 18.2 ओवर में 151 रन का टारगेट आसानी से चेस कर लिया था. शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं.  

इस मैच में सुपरनोवास की ऑलराउंडर दो विकेट लेने में कामयाब रही थीं. इसके अलावा वेलोसिटी की केट क्रॉस ने भी दो सफलताएं हासिल की थीं. इन दोनों से एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. ऐसे में इनको अपनी फैंटसी टीम में जरूर शामिल करें. 

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Lara, जोस बटलर को बताया अपना दूसरा पति!

वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा को भी टीम में शामिल करना न भूलें. उन्होंने सुपरनोवास के खिलाफ पिछले मैच में एक विकेट चटकाने के साथ नाबाद 24 रन बनाए थे. इसके साथ ही पूजा वस्त्राकार भी एक शानदार ऑलराउंडर हैं. उन्हें भी अपनी टीम में जगह दें. 

टूर्नामेंट में इससे पहले तीन मैच हुए थे और तीनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीते थे. लेकिन स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स खराब नेट रनरेट के चलते बाहर हो गई.  

यह भी पढेंः पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर लगे एमएस धोनी की तस्वीर वायरल!

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved