आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब आखिरी मैच बचा है. यानी की फाइनल मैच खेला जाएगा. 29 मई को राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच चैंपियंस के लिए भिड़ंत होगी. जहां एक ओर गुजरात पूरे जोश के साथ फाइनल में जगह बनाई है. वहीं, राजस्थान ने बेंगलोर को शिकस्त देकर फिर से वापसी कर ली है. जोस बटलर जिनका लय चल गया था वह एक बार फिर उसी फॉर्म में दिख रहे हैं जैसे वह टूर्नामेंट के शुरुआत में दिख रहे थे.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Lara, जोस बटलर को बताया अपना दूसरा पति!

जोस बटलर ने टूर्नामेंट के ओरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाने में सफल हो गए हैं. अब उनसे कोई भी इस कैप को नहीं छिन सकता है. क्योंकि उन्हें चुनौती देनेवाले बल्लेबाज केएल राहुल पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बटलर ने टूर्नामेंट के शुरू से अंत तक अपने सिर से ऑरेंज कैप जाने नहीं दिया. हालांकि, बीच में उनका लय गया था लेकिन इसके बाद भी उनके सिर से ऑरेंज कैप ले नहीं सका.

जोस बटलर ने बेंगलोर के खिलाफ नाबाद 106 रन की शतकीय पारी खेलकर फिर से बल्लेबाजी में वापसी की है. उनकी बल्लेबाजी को लेकर गुजरात के गेंदबाजों में दहशत जरूर होगी. फाइनल में गुजरात के गेंदबाजों के निशाने पर सबसे पहले जोस बटलर होंगे. अगर उनका बल्ला चला तो राजस्थान को चैंपियंस बनने से कोई रोक नहीं पाएगा.

यह भी पढेंः पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर लगे एमएस धोनी की तस्वीर वायरल!

बटलर ने पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार बल्लेबाजी की. उनकी बराबरी तक पूरे सीजन कोई बल्लेबाज नहीं पहुंच सका. उन्होंने 16 मैचों में 151.47 के स्ट्राइक रेट से कुल 824 रन बनाए हैं. वहीं, उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक सीजन में जड़ चुके हैं. उन्होंने सीजन में 116 रन का सबसे बड़े स्कोर की पारी खेली है. 16 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 78 बाउंड्री और 45 छक्के लगाए हैं. अभी फाइनल का मैच बाकी है.

वहीं, दूसरी ओर राजस्थान के ही गेंदबाज युजवेंद्र चलह से पर्पल कैप तत्काल छिन गया है और बेंगलोर के गेंदबाज हसारंगा के पास चला गया है. हालांकि, चहल के पास अभी एक मैच में मौका है अगर उन्होंने एक विकेट भी ले लिये तो उन्हें पर्पल कैप वापस मिल जाएगा. चहल और हसारंगा दोनों ने 16-16 मैचों में कुल 26-26 विकेट लिये हैं.

यह भी पढ़ेंः शिखर धवन की लात-घूंसों से पिटाई का VIDEO हो रहा वायरल, जानें पूरा मामला