Home > Stuart Broad ने हवा में ऐसे लपका रबाडा का कैच सब रह गए दंग, वीडियो हो रहा वायरल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Stuart Broad ने हवा में ऐसे लपका रबाडा का कैच सब रह गए दंग, वीडियो हो रहा वायरल

स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसकी प्रशंसा की जा रही है. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग स्टुअर्ट ब्रॉड के कैच की खूब तारीफ कर रहे हैं.

Written by:Sandip
Published: August 19, 2022 02:56:50 New Delhi, Delhi, India

लॉर्ड्स (Lords) में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (England vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड को पहली पारी में 165 रनों पर समेटने के बाद लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी में 326 रनों पर खत्म हुई और मेहमान टीम ने पहली पारी में 161 रन की अहम बढ़त हासिल की. वहीं, दूसरे दिन के खेल में स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) छा गए.

यह भी पढ़ेंः मोहम्मद सिराज अब भारत से बाहर इस टीम के लिए खेलेंगे

स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसकी प्रशंसा की जा रही है. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग स्टुअर्ट ब्रॉड के कैच की खूब तारीफ कर रहे हैं.

दरअसल, स्ट्राइक पर कैगिसो रबाडा थे. पॉट्स की पहली दो गेंद पर रबाडा रन नहीं बना पाए. तीसरी गेंद शॉर्ट थी, जिसे रबाडा ने पुल करने की कोशिश की. लेकिन, गेंद उनके बल्ले पर ठीक से नहीं आई और गेंद वाइड मिड ऑन पर खड़े स्टुअर्ट ब्रॉड की तरफ गई. 36 साल के ब्रॉड ने गजब की तेजी दिखाई और हवा में पीछे की तरफ उछलते हुए एक हाथ से गेंद को लपक लिया. इस कैच को देखकर सभी दंग रह गए.

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रगान के दौरान ईशान किशन को एक कीड़े ने किया परेशान, देखें VIDEO

टेस्ट मैचों में ऐसे कैच मुश्किल ही देखने को मिलते हैं. दर्शकों ने इस कैच को देखकर खूब तारीफ की और पूरे स्टेडियम में ब्रॉड के नाम की आवाज गुंजने लगी.

यह भी पढ़ेंः शिखर धवन ने 6500 ODI रन का मुकाम छुआ, ऐसा करने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बनें, देखें पूरी लिस्ट

रबाडा आउट हुए, तो उनके जाने के थोड़ी देर बाद ही दक्षिण अफ्रीका की पारी भी खत्म हो गयी. दक्षिण अफ्रीका के लिए ओनपर सारेल इर्वी ने 73, तो मार्को जानसेन ने 48 रन बनाए. निचले क्रम में केशव महाराज ने तेज 41 और नंबर दस बल्लेबाज नॉर्जे ने 28 रन बनाए और इससे दक्षिण अफ्रीका की पारी 236 रनों तक पहुंचने में सफल रही.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved