भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs ZIM 1st ODI) टीम इंडिया (Team India) ने 10 विकेट से जीत लिया. इसी के साथ सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो चुका है, लेकिन इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) बड़े परेशान दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः हाथ जोड़कर बोले युजवेंद्र चहल- अफवाह न फैलाएं, मेरे धनश्री के बीच सब ठीक

दरअसल, मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के दौरान एक कीड़ा ईशान किशन की गर्दन के पास आकर उड़ने लगा (Ishan Kishan bug attack) और उनकी गर्दन पर बैठने की कोशिश करने लगा. ईशान किशन पहले तो आंखें बंद कर राष्ट्रगान गा रहे थे लेकिन जैसे ही कीड़ा उनके पास आया उन्होंने तेजी से अपनी गर्दन पर झटका मारा. इसके बाद ईशान बगल में खड़े हुए कुलदीप यादव को बड़ी हैरानी से देखते हैं. इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः भारत ने पहले ODI में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, शुभमन गिल ने खेली आतिशी पारी

मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में प्लेइंग-XI में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को शामिल किया गया था लेकिन उन्हें विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों ही करने का मौका नहीं मिला. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में बढ़िया खेल दिखाते हुए जिम्बाब्वे को महज 189 रन पर समेट दिया.

यह भी पढ़ेंः नाकामी बर्दाश्त नहीं कर पाते थे रवि शास्त्री! दिनेश कार्तिक का बड़ा खुलासा

दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट झटका. वहीं भारतीय बल्लेबाजों में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 81 और शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 82 रनों की शानदार पारी खेली. भारत ने बिना कोई विकेट खोए इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया.