Home > RCB Women’s Team Captain: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने WPL 2023 के लिए किसे बनाया कप्तान? जानें
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

RCB Women’s Team Captain: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने WPL 2023 के लिए किसे बनाया कप्तान? जानें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने WPL के लिए मजबूत टीम तैयार की है. (फोटो साभार: Twitter/@RCBTweets)

  • महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान स्मृति मंधाना संभालेंगी.

  • स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था.

  • डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक मुंबई में होगा.


Written by:Gautam Kumar
Published: February 18, 2023 06:14:16 New Delhi

RCB Women’s Team Captain: महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन (WPL 2023) 4 मार्च से शुरू हो रहा है. यह देश में महिला क्रिकेट के लिए रोमांचक समय है. WPL ऑक्शन में भारत महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 3.4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए स्मृति मंधाना को अपना कप्तान (RCB Women’s Team Captain) नियुक्त कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Out Video: विराट कोहली के आउट होने पर सोशल मीडिया पर बवाल, अंपायर के फैसले से हर कोई नाखुश

RCB ने शेयर किया वीडियो मैसेज

फ्रेंचाइजी ने 18 फरवरी को ट्विटर पर स्मृति मंधाना को  कप्तान बनाने की बात पर मुहर लगाई. आरसीबी ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया जिसमें पुरुष टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शामिल थे, जिन्होंने स्मृति को बधाई दिया.

कोहली ने वीडियो में कहा, “अब एक और नंबर 18 के लिए महिला प्रीमियर लीग में एक बहुत ही खास आरसीबी टीम का नेतृत्व करने का समय है. जी हां, हम बात कर रहे हैं स्मृति मंधाना की. गो वेल स्मृति, आपको सर्वश्रेष्ठ टीम और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फैंस का समर्थन मिलेगा.”

डु प्लेसिस ने आगे कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी महिला कप्तान में आरसीबी का नेतृत्व करने के सभी गुण हैं. ऑल द बेस्ट, स्मृति मंधाना.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Live Streaming Free: जारी हुआ आईपीएल का शेड्यूल, हॉटस्टार नहीं इस OTT प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में देख सकेंगे मैच

मंधाना ने RCB को दिया धन्यवाद 

मंधाना ने आरसीबी टीम मैनेजमेंट को नेतृत्व की भूमिका के लिए भरोसा करने के लिए भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह शानदार मौका देने के लिए मैं आरसीबी मैनेजमेंट को धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं आप सभी फैंस से प्यार और समर्थन पाने की उम्मीद कर रही हूं और मैं आपसे वादा करती हूं कि आरसीबी को डब्ल्यूपीएल में सफल बनाने के लिए आप अपना 100% दूंगी.

यह भी पढ़ें: IPL Schedule 2023: कब, कहां कौन सी टीम किससे भिडे़गी, देंखे लिस्ट

13 फरवरी को मुंबई में आयोजित उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग नीलामी में स्मृति मंधाना सबसे महंगी बिकी थीं. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक मुंबई में होगा. ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 22 मैच खेले जाएंगे.

RCB महिला टीम (Royal Challengers Bangalore Women Squad)

स्मृति मंधाना- 3.4 करोड़ रुपये, सोफी डिवाइन- 50 लाख रुपये, एलिस पेरी- 1.7 करोड़ रुपये, रेणुका ठाकुर- 1.5 करोड़ रुपये, रिचा घोष- 1.9 करोड़ रुपये, एरिन बर्न्स- 30 लाख रुपये, दिशा कसाट- 10 लाख रुपये, इंद्राणी रॉय- 10 लाख रुपये, श्रेयंका पाटिल- 10 लाख रुपये, कनिका आहूजा- 35 लाख रुपये, आशा शोभना- 10 लाख रुपये, हीदर नाइट- 40 लाख रुपये, डेन वैन नीकेर्क- 30 लाख रुपये, प्रीती बोस- 30 लाख रुपये, पूनम खेमना- 10 लाख रुपये, कोमल जंजाद- 25 लाख रुपये, मेगन शट्ट- 40 लाख रुपये, सहाना पवार- 10 लाख रुपये.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved