Home > SL v AFG Asia Cup 2022 Super 4: श्रीलंका ने 4 विकेट से अफगानिस्तान को दी मात, लीग मुकाबले का लिया बदला
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Sharjah - United Arab Emirates

SL v AFG Asia Cup 2022 Super 4: श्रीलंका ने 4 विकेट से अफगानिस्तान को दी मात, लीग मुकाबले का लिया बदला

एशिया कप 2022 के सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया. श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से मात दी.

Written by:Vishal
Published: September 03, 2022 05:20:58 Sharjah - United Arab Emirates

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को 4 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

यह भी पढ़ें: ‘कमाऊ पूत सबका लाड़ला होता है’, भारतीय क्रिकेट पर बिगड़े बोल, जमकर ट्रोल हुआ पूर्व पाक क्रिकेटर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप 2022 के सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीता था. श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था.

अफगानिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी मिली. उनकी तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने शानदार पारी खेली. गुरबाज ने सिर्फ 45 बॉल पर 84 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के और 4 चौके जड़े. इनके अलावा इब्राहिम जदरान की पारी भी अच्छी रही. उन्होंने 38 बॉल पर 40 रन ठोके. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्का जड़ा. बाकी किसी बल्लेबाज की पारी कुछ खास नहीं रही और इस तरह अफगानिस्तान ने 175 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: T20 WC से बाहर हो जाएगा भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी! होगी घुटने की सर्जरी

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की तरफ से पथुम निसानका ने 28 बॉल पर 35 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और एक छक्का जड़ा. अगर बात करें विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस कि तो उन्होंने शानदार 19 बॉल पर 36 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके जड़े. इनके अलावा दनुष्का गुणाथिलका ने 20 बॉल पर 33 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े. इनके अलावा वनिंदु हसरंगा ने 9 बॉल पर 16 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके जड़े. इस तरह श्रीलंका ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान को लगा झटका, ये गेंदबाज मैच से हुआ बाहर, जानें वजह

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11

हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ ( विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत, समीउल्लाह शिनवारी, राशिद खान, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी

श्रीलंका की प्लेइंग-11

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस ( विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved