Home > Shubman Gill का वनडे वर्ल्ड कप में पहला अर्धशतक बांग्लादेश के खिलाफ, फिफ्टी मारते ही लौटे पवेलियन
opoyicentral
Opoyi Cricket

7 months ago .New Delhi, India

Shubman Gill का वनडे वर्ल्ड कप में पहला अर्धशतक बांग्लादेश के खिलाफ, फिफ्टी मारते ही लौटे पवेलियन

शुभमन गिल का वनडे वर्ल्ड कप में पहला अर्ध शतक (फोटोः Twitter)

शुभमन गिल वनडे वर्ल्ड कप में फॉर्म में लौट रहे हैं बांग्लादेश के खिलाफ गिल ने वनडे वर्ल्ड कप का पहला फिफ्टी जड़ा शुभमन गिल ने अपने दूसरे ही मैच में फिफ्टी जड़ा है

Written by:Sandip
Published: October 19, 2023 08:11:27 New Delhi, India

Shubman Gill: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और विजय रथ पर सवार है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए तीसरे मैच से टूर्नामेंट में जुड़े. उन्होंने शुरुआत के दो मैच में खेला. लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने पाकिस्तान के साथ वनडे वर्ल्ड कप का डेब्यू किया. हालांकि, Shubman Gill अपने पहले मैच में बड़ा स्कोर नहीं कर सके. लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया.

य़ह भी पढ़ेंः Rohit Sharma बांग्लादेश के खिलाफ 48 पर हो गए आउट, वनडे वर्ल्ड कप में पांचवें अर्धशतक से चूके, देखें रिकॉर्ड

Shubman Gill का वनडे वर्ल्ड कप में पहला अर्धशतक

शुभमन गिल ने वनडे वर्ल्ड कप का अपना पहला अर्धशतक बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा है. शुभमन ने 55 गेंदों में 53 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि अर्धशतक पूरा करते ही हसन मिराज की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. शुभमन गिल के लिए वनडे वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत है. अभी टूर्नामेंट में काफी मैच बचे हैं. जिसमें वह अपना प्रदर्शन और अच्छा कर सकते हैं.

शुभमन ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ डेब्यू किया था. जिसमें वह महज 10 रन ही बना सके थे. लेकिन अब वह धीरे-धीरे वापस फॉर्म में आने लगे हैं.

यह भी पढ़ेंः Hardik Pandya अस्पताल से लौट कर पहुंचे ड्रेसिंग रूम, क्या करेंगे बल्लेबाजी

बता दें, वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से पहले ही शुभमन गिल डेंगू का शिकार हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट के पहले दो मैच नहीं खेले. लेकिन उन्होंने जल्दी ही रिकर्वर किया और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वापसी की. शुभमन गिल इस साल काफी फॉर्म में हैं और पिछले महीने उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया इस वजह से आईसीसी ने उन्हें सितंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना था. गिल को इस साल ये अवार्ड दूसरी बार मिला है. वह जनवरी में भी प्लेयर ऑफ द मंथ बने थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved