Home > शाहिद अफरीदी ने विराट वाले ट्वीट पर बाबर आजम को सराहा, कोहली को मारा ताना
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

शाहिद अफरीदी ने विराट वाले ट्वीट पर बाबर आजम को सराहा, कोहली को मारा ताना

  • बाबर आजम ने हाल ही में विराट कोहली के लिए ट्वीट किया था
  • शाहिद अफरीदी ने इसके लिए बाबर की तारीफ की है 
  • अफरीदी को विराट कोहली से बाबर के ट्वीट का जवाब देने की उम्मीद नहीं 

Written by:Muskan
Published: July 16, 2022 09:46:21 New Delhi, Delhi, India

क्रिकेट के गलियारों में इन दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम छाया हुआ है. वजह है उनका लगातार खराब प्रदर्शन. भारत के पूर्व कप्तान इस समय अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. इसके लिए कहीं पर उनकी खूब आलोचना हो रही है तो कहीं पर उनका समर्थन भी हो रहा है.

हाल ही में इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे वनडे में भी कोहली रन नहीं बना पाए जिसके बाद उनपर एक बार फिर सवाल उठाए जाने लगे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कोहली के लिए ट्वीट कर उनकी हौसला अफजाई की.

यह भी पढ़े: बाबर आजम ने बढ़ाया विराट कोहली का हौसला, आधी रात में ट्वीट कर कही ये बात

इस ट्वीट के बाद बाबर आजम खूब तारीफें बटोर रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी बाबर की तारीफ की और कहा कि खिलाड़ी ही दोनों देशों के संबंधों को बेहतर कर सकते हैं. लेकिन शाहिद अफरीदी की माने तो उन्हें विराट कोहली से बाबर के ट्वीट का जवाब देने की उम्मीद ना के बराबर है.

लाइव हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, एक स्थानीय टीवी चैनल से बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘चाहे क्रिकेट हो या कोई अन्य खेल, यह (देशों के बीच) संबंधों को बेहतर बनाता है. राजनेताओं की तुलना में एथलीट इसमें बेहतर काम कर सकते हैं और उनमें से कई ऐसा ही कर रहे हैं.’

यह भी पढ़े: विराट कोहली की खराब फॉर्म पर दानिश कनेरिया ने कही ये बड़ी बात

उन्होंने आगे कहा ‘बाबर ने एक अविश्वसनीय संदेश दिया है. मुझे नहीं पता कि दूसरी ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है या नहीं लेकिन मुझे लगता है कि विराट को अब तक जवाब दे देना चाहिए था. अगर बाबर के ट्वीट पर कोहली का जवाब आता है तो यह बहुत बड़ी बात होगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है.’

यह भी पढ़े: IND vs PAK: क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाक की जंग, अगस्त में इस दिन भिड़ेंगे

बाबर आजम से जब इस बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मौजूदा स्थिति में कोहली को समर्थन की जरूरत है. मैंने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया क्योंकि मुझे पता है कि एक खिलाड़ी कैसा महसूस करता है. जब वह इस दौर से गुजर रहे हैं तो उन्हें सभी के समर्थन की जरूरत है.’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved