Home > दूसरे T20 में करारी हार से नाराज हैं रोहित शर्मा, करेंगे प्लेइंग XI में बड़े बदलाव
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .St Kitts & Nevis

दूसरे T20 में करारी हार से नाराज हैं रोहित शर्मा, करेंगे प्लेइंग XI में बड़े बदलाव

भारत ने जहां पहला मुकाबला 68 रन के बड़े अंतर से जीता था, वहीं वेस्टइंडीज ने दूसरा मुकाबला 5 विकेट से जीतकर सीरीज को बराबरी पर ला दिया है. तीसरा टी20 मुकाबला सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क स्टेडियम में दो अगस्त को साढ़े 9 बजे से खेला जाएगा.

Written by:Akashdeep
Published: August 02, 2022 07:57:48 St Kitts & Nevis

वेस्टइंडीज ने दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर भारत के खिलाफ (West Indies vs India) पांच मैच की टी20 सीरीज को रोमांचक बना दिया है. भारत ने जहां पहला मुकाबला 68 रन के बड़े अंतर से जीता था, वहीं वेस्टइंडीज ने दूसरा मुकाबला 5 विकेट से जीतकर सीरीज को बराबरी पर ला दिया है. तीसरा टी20 मुकाबला सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क स्टेडियम में दो अगस्त को साढ़े 9 बजे से खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: WI vs IND 3rd T20I Dream11 Prediction: ऋषभ पंत को बनाएं कप्तान, देखें आज की ड्रीम 11 टीम

भारतीय टीम ने तेज गति से रन बटोरने की रणनीति दूसरे मुक़ाबले में भी अपनाई. लेकिन इस बार ये रणनीति उनपर भारी पड़ गई. भारतीय टीम ने पहली ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खो दिया. इसके बाद 17 रन पर दूसरा विकेट, 40 पर तीसरा और 61 पर चौथा. भारतीय टीम लगातार विकेट खोती रही और महज 138 रन पर ऑलआउट हो गई. इससे निपटने के लिए भारतीय टीम तीसरे टी20 में प्लेइंग XI में कुछ बदलाव भी कर सकती है. 

दो मुकाबलों में एक्सपेरिमेंट के तौर पर सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग कराने के बाद अब टीम एक परिवक्व ओपनर के साथ ही मुकाबले में उतर सकती है. ऐसे में ईशान किशन को प्लेइंग XI में मौका मिल सकता है. इसके लिए श्रेयस अय्यर या दिनेश कार्तिक को बाहर बैठना पड़ सकता है. इसके अलावा हर्षल पटेल की टीम में वापसी हो सकती है. ऐसे में आवेश खान को बाहर बैठना पड़ेगा.  

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने दूसरे T20I में भारत को रौंदा, रोहित की कप्तानी ने कराया बंटाधार!

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI 

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेलशिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय. 

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर/ईशान किशन, ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved