भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क स्टेडियम में दो अगस्त को साढ़े 9 बजे से खेला जाएगा. दूसरा टी20 मुकाबला 1 अगस्त को ही खेला गया था जिसमें भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 68 रन के अंतर से जीता था. पांच मैच की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. इससे पहले भारत ने तीन मैच की ODI सीरीज 3-0 से जीती थी. आइए तीसरे टी20 मुकाबले के लिए आज की ड्रीम 11 टीम देख लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने दूसरे T20I में भारत को रौंदा, रोहित की कप्तानी ने कराया बंटाधार!

ऋषभ पंत को बनाएं कप्तान 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने दूसरे टी20 मुकाबले में भी ताबड़तोड़ शुरुआत की थी. हालांकि, वह उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. पंत ने 12 गेंद में दो छक्के और एक चौके की मदद से 24 रन बनाएं. बतौर विकेटकीपर भी पंत आपको कुछ अंक दिला सकते हैं. 

जेसन होल्डर को उपकप्तान  

जेसन होल्डर वेस्टइंडीज के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं. वह आपको कुछ विकेट भी दिलाएंगे और बल्लेबाजी आने पर कुछ रन भी बनाएंगे. इसके अलावा बॉउंड्री पर फील्डिंग करते हुए वह कैच से भी आपको महत्वपूर्ण अंक दिला सकते हैं.  

WI vs IND 3rd T20I ड्रीम 11 टीम: ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, काइल मायर्स, ब्रैंडन किंग, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जेसन होल्डर, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, ओबेड मैककॉय. 

यह भी पढ़ें: Most runs in T20I: रोहित शर्मा नंबर वन, देखें टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI 

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय. 

यह भी पढ़ें: कौन है Diandra Dottin? टीम के खराब माहौल की वजह से लिया क्रिकेट से संन्यास

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.