Home > ऋषभ पंत ने तोड़ा कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, टेस्ट में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Bengaluru, Karnataka, India

ऋषभ पंत ने तोड़ा कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, टेस्ट में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. जानिए पूरी खबर.

Written by:Vishal
Published: March 13, 2022 12:54:41 Bengaluru, Karnataka, India

बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऋषभ पंत रिकॉर्ड अर्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. पंत ने 28 गेंद खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कपिल देव ने 1982 में 30 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट करियर में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए ये 4 बल्लेबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी

श्रीलंका बनाम भारत दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन का डिनर ब्रेक हो गया है. डिनर ब्रेक होने तक भारत ने 47 ओवर में 5 विकेट खोकर 199 रन बना लिए हैं. बता दें कि भारत 342 रनों की बढ़त बनाए हुए हैं.

दूसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान भारत की तरफ से खेलने आए मयंक अग्रवाल 34 बॉल खेलकर सिर्फ 22 रन ही बना पाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके जड़े. कप्तान रोहित शर्मा ने 79 बॉल खेलकर 46 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके जड़े. हनुमा विहारी की बात करें तो उन्होंने 79 बॉल खेलकर 35 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान हनुमा ने 4 चौके लगाए.

यह भी पढ़ें: प्लेयर्स की फिटनेस को लेकर BCCI हुआ सख्त, IPL से पहले दिया ये बड़ा निर्देश

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 16 बॉल खेलकर सिर्फ 13 रन ही बना पाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका लगाया. आज के मैच के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत. उन्होंने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ऋषभ पंत ने महज 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड पंत ने अपने नाम कर लिया. पंत ने 31 बॉल खेलकर 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के जड़े. श्रेयस अय्यर 18 रन पर खेल रहे हैं और वहीं, धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 10 रन पर खेल रहे हैं.

दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत का स्क्वाड

मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

दूसरे टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका का स्क्वाड

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा

यह भी पढ़ें: गंभीर की ऑलटाइम Playing XI से ये खिलाड़ी बाहर, कप्तान का नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved