Home > PRL vs EAC Dream11 Prediction in Hindi: जॉस बटलर को बनाएं कप्तान, देखें बोलैंड पार्क पार्ल की पिच रिपोर्ट
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .Paarl, South Africa

PRL vs EAC Dream11 Prediction in Hindi: जॉस बटलर को बनाएं कप्तान, देखें बोलैंड पार्क पार्ल की पिच रिपोर्ट

  • दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग का 14वां मुकाबला पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच होगा.
  • ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा.
  • इस मैच की मेजबानी बोलैंड पार्क, पार्ल करेगा.

Written by:Vishal
Published: January 19, 2023 01:04:18 Paarl, South Africa

SA20 League 2023, PRL vs EAC Dream11 Team Prediction and Boland Park, Paarl Pitch Report in Hindi: दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग (SA20 League 2023) का 14वां मुकाबला पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (PRL vs EAC Dream11 Prediction in Hindi) के बीच 19 जनवरी 2023 को बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से बोलैंड पार्क, पार्ल में शुरू होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये टी20 लीग 10 जनवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक चलेगी. चलिए 19 जनवरी को होने वाले इस मुकाबले से पहले ड्रीम11 टीम और पिच रिपोर्ट (Boland Park, Paarl Pitch Report in Hindi) जानते हैं.   

यह भी पढ़ें: Fastest ODI Century: वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, देखें लिस्ट

पार्ल रॉयल्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप ड्रीम11 टीम (PRL vs EAC Dream11 Team)

विकेटकीपर: जॉस बटलर (कप्तान)

बल्लेबाज: डेविड मिलर, एडन मार्कराम (उपकप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स

ऑलराउंडर: विहान लुब्बे, मार्को जानसन, इवान जोन्स

गेंदबाज: सिसंडा मगाला, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

यह भी पढ़ें: ODI Double Century Player List: सचिन, सहवाग, रोहित, ईशान के बाद अब शुभमन गिल, देखें दोहरे शतकों की पूरी लिस्ट

बोलैंड पार्क, पार्ल की पिच रिपोर्ट (Boland Park, Paarl Pitch Report in Hindi)

बोलैंड पार्क में ये मैच खेला जाएगा. यहां टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय कर सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 172 रन है. वहीं, दूसरी इनिंग में औसत स्कोर घटकर 151 हो जाता है. बोलैंड पार्क की पिच पर शुरू में तेज गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है. 

यह भी पढ़ें: Most T20I Hundreds: टी20 इंटरनेशनल में सर्वधिक शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, देखें लिस्ट

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 (PRL vs EAC Probable Playing-11)

पार्ल रॉयल्स

जेसन रॉय, जॉस बटलर (विकेटकीपर), विहान लुब्बे, डेविड मिलर (कप्तान), डेन विलास, इयोन मॉर्गन, इवान जोन्स, फेरिस्को एडम्स, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी

सनराइजर्स ईस्टर्न केप

एडम रॉसिंगटन (विकेटकीपर), जेजे स्मट्स, सारेल एरवी, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्डन कॉक्स, मार्को जानसन, रूलोफ वैन डेर मर्व, सिसंडा मगाला, ब्रायडन कारसे, ओटनील बार्टमैन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved