ODI Double Century Player List in Hindi; टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ODI क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 23 साल 132 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है. उनसे पहले उनके हमवतन ईशान किशन के नाम ये रिकॉर्ड (24 साल 145 दिन) दर्ज था. गिल ने 149 गेंद में 208 रन की पारी खेली. शुभमन की पारी में 19 चौके और 9 छक्के शामिल थे. उन्हें पारी के आखिरी ओवर में हेनरी शिप्ली ने अपना शिकार बनाया. वह ऐसा करने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं.

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya के साथ थर्ड अंपायर के गलत फैसले पर Memes की बाढ़, देखकर लोटपोट हो जाएंगे आप

शुभमन गिल ने 149 गेंद में 208 रन की पारी खेली. शुभमन की पारी में 19 चौके और 9 छक्के शामिल थे. उन्हें पारी के आखिरी ओवर में हेनरी शिप्ली ने अपना शिकार बनाया.

ODI में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज (ODI Double Century Player List)

रोहित शर्मा (भारत) 264

मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) 237*

वीरेंद्र सहवाग (भारत) 219

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 215

फखर जमान (पाकिस्तान) 210*

ईशान किशन (भारत) 210

रोहित शर्मा (भारत) 209

रोहित शर्मा (भारत) 208*

शुभमन गिल (भारत) 200*

सचिन तेंदुलकर (भारत) 200*

यह भी पढ़ेंः शुभमन गिल दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बने, भारत के पांचवें, देखें पूरी लिस्ट

* सचिन तेंदुलकर ने फरवरी 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI में पहली दोहरी शतकीय पारी खेली थी.

* यहां से दोहरे शतक का दरवाजा खुला और अब तक पांच भारतीय बल्लेबाजों के साथ कुल 8 बल्लेबाज ये कारनामा करने में कामयाब रहे हैं.

* सचिन के बाद वीरेंद्र सहवाग ने दिसंबर 2011 में दोहरी शतकीय पारी खेली थी.

यह भी पढ़ेंः Shubman Gill last 5 ODI innings: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका शतक, देखें उनकी पिछली 5 पारियां

* रोहित शर्मा अकेले ही तीन दोहरी शतकीय पारी खेल चुके हैं. ODI में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी रोहित के ही नाम है. 

* क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल ने 2015 के ODI वर्ल्ड कप में दोहरी शतकीय पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ेंः कौन हैं के एन अनंतपद्मनाभन? जिस थर्ड अंपायर ने दिया हार्दिक पांड्या पर विवादित फैसला

* जहां दुनिया के सिर्फ तीन बल्लेबाज ये मुकाम छू सके हैं, वहीं भारत के 5 बल्लेबाजों ने ये कारनामा किया है. वो भी रोहित शर्मा ने तीन बार. इस तरह भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से 7 दोहरे शतक निकले हैं और अब तक ODI में कुल 10 दोहरे शतक बने हैं. 

यह भी पढ़ेंः Shubman Gill Double Century photo: शुभमन गिल ने जड़ा तूफानी दोहरा शतक, देखें उनकी धांसू तस्वीरें