Home > OMN vs WI Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज और ओमान के मैच में इस खिलाड़ी को बनाए कप्तान, देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम
opoyicentral

11 months ago .New Delhi

OMN vs WI Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज और ओमान के मैच में इस खिलाड़ी को बनाए कप्तान, देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफायर राउंड के सुपर सिक्स के मुकाबले खेले जा रहे.(फोटो साभार: Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफायर राउंड के सुपर सिक्स के मुकाबले खेले जा रहे. ओमान और वेस्टइंडीज के बीच 5 जुलाई को मैच खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम11 प्रेडिक्शन के बारे में.

Written by:Gautam Kumar
Published: July 04, 2023 07:00:00 New Delhi

OMN vs WI Dream11 Prediction: मौजूदा आईसीसी सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर 2023 में सुपर सिक्स के सातवें मैच में ओमान और वेस्टइंडीज आमने-सामने होंगे. यह मैच बुधवार, 5 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. यह पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप नहीं खेलेगी. वहीं, ओमान के साथ भी यही कहानी है. दोनों टीमें सिर्फ औपचारिक मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगी. ऐसे में वेस्टइंडीज अपना सफर जीत के साथ खत्म करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम11 प्रेडिक्शन के बारे में.

यह भी पढ़ें: Ashes Series History: क्रिकेट की 140 साल पुरानी सीरीज का क्या है इतिहास? खेला जा रहा 73वां सीजन

OMN vs WI Dream11 Prediction

कप्तान: शाई होप
उपकप्तान: जेसन होल्डर
विकेटकीपर: निकोलस पूरन
बल्लेबाज: ब्रैंडन किंग, के प्रजापति
ऑलराउंडर: काइल मेयर्स, जीशान मकसूद, ए खान, आकिब इलियास
गेंदबाज: बिलाल खान, अल्जारी जोसेफ

यह भी पढ़ें: Most Wickets In Ashes: एशेज के इतिहास में किस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

Harare Sports Club Pitch Report

हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैच आम तौर पर बल्लेबाजों के पक्ष में होते हैं, हालांकि मैच के दौरान गेंदबाजों को भी कुछ सहायता मिलती है. तेज गेंदबाजों को नई गेंद से सतह से अच्छी उछाल मिलने की उम्मीद है और गेंदबाजों को मैच की शुरुआत में नई गेंद से स्विंग भी मिल सकती है. मैच के साथ पिच थोड़ी धीमी हो सकती है और धीमी गेंदबाजी से बल्लेबाज परेशान हो सकते हैं. इस पिच पर स्पिनर्स की अहम भूमिका होगी. कप्तान यहां टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Team India: टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर, बायजू की हुई छुट्टी

दोनों स्क्वाड की टीम

वेस्टइंडीज की टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शमर ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, केसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड रोस्टन चेज़, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, यानिक कारिया.

ओमान कि टीम: जीशान मकसूद (कप्तान), आकिब इलियास (उप-कप्तान), जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, संदीप गौड़, अयान खान, सूरज कुमार, अदील शफीक, नसीम खुशी, बिलाल खान, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, जय ओडेद्रा, समय श्रीवास्तव, रफीउल्लाह.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved