Home > Neha Thakur कौन है? इंडिया को नौकायान पहला मेडल दिलाकर रचा इतिहास
opoyicentral
Opoyi Central

8 months ago .New Delhi, India

Neha Thakur कौन है? इंडिया को नौकायान पहला मेडल दिलाकर रचा इतिहास

नेहा ठाकुर ने नौकायान में देश को दिलाया पहला मेडल (फोटोः Twitter)

नेहा ठाकुर ने नौकायन में भारत को दिलाया पहला मेडल नेहा ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीत कर रचा इतिहास 17 साल की नेहा ठाकुर गोल्ड से चूक गई

Written by:Sandip
Published: September 26, 2023 01:00:00 New Delhi, India

Neha Thakur: एशियन गेम 2023 में भारत ने नौकायान में मेडल अपने नाम किया है. 17 साल की Neha Thakur ने नौकायान प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा दिया है. यह पहली बार है जब भारत को नौकायान में मेडल मिला है. नेहा ठाकुर ने गर्ल्‍स डिंघी आईएलसीए4 इवेंट में सिल्‍वर मेडल जीता. नेहा ने 11 रेस पूरी होने पर सिल्‍वर मेडल सुरक्षित किया. ये भारत का नौकायान में पहले मेडल है.

इंडियन टीम को तीसरे दिन सेलिंग (नौकायान) के जरिए ही पहला मेडल मिला. वहीं, हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 में भारत के मेडल की संख्‍या 12 हो गई है. नेहा की जीत के बाद साई मीडिया ने X पर एक पोस्ट डाला, जिसमें भारतीय नौकायन नेहा ठाकुर के सफल होने की बात कही गई. इसमें बताया गया कि, आईएलसीए4 कैटेगरी में प्रतिनिधित्‍व करने वाली नेहा ठाकुर ने 11 रेस के बाद एशियन गेम्‍स में सिल्‍वर मेडल सुरक्षित किया. यह भारत का नौकायन में पहला मेडल है। पूरी प्रतियोगिता के दौरान उन्‍हें निरंतर प्रदर्शन ने पोडियम पर पहुंचाया.

यह भी पढ़ेंः Shubman Gill के शतक जमाने पर भी Virender Sehwag हुए गुस्सा, कहा- ‘अभी ही समय है जो करना है कर लो’

Neha Thakur क्यों गोल्ड से चूक गई

नौकायान प्रतियोगिता काफी कठिन होता है. लड़कियों की डिंगी आईएलसीए-4 कुल 11 रेस की स्पर्धा थी। इस कॉम्पिटिशन में नेहा ने कुल 32 अंक हासिल किये. हालांकि, पांचवें रेस में उनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा जिसकी बदौलत नेहा को सिर्फ पांच अंक मिले. इसी वजह से 32 अंक में से 5 अंक को घटा दिया गया. इसके बाद नेहा के पास कुल 27 अंक बच गए.

नेहा ठाकुर ने नेशनल सेलिंग स्‍कूल भोपाल से ट्रेनिंग की है. नेहा ने कुल 32 अंक के साथ अपना खेल खत्म किया. हालांकि, उनका नेट स्कोर 27 अंक रहा जिसकी वजह से वह थाईलैंड की स्वर्ण पदक विजेता नोपासोर्न खुनबूनजान से पीछे रह गईं. जबकि इस कॉम्पिटिशन में सिंगापुर की कीरा मैरी कार्लाइल को कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved