Shubman Gill: भारतीय टीम के युवा दिग्गज बल्लेबाज शुभमन गिल लगातार फॉर्म में चल रहे हैं. एशिया कप में अच्छी पारी खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैचों में उन्होंने अच्छे रन बनाए. पहले वनडे में 74 रन की पारी खेली. वहीं दूसरे वनडे में शतक जड़ा. गिल ने 104 रन की धमाकेदार पारी खेली. लेकिन उनके शतक जड़ने के बाद भी दिग्गज पूर्व बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने उनकी आलोचना की. सहवाग Shubman Gill के शतक बनाने के बाद आउट होने पर खूब भड़के.
Shubman Gill के बारे में सहवाग ने क्या कहा
एक इंटरव्यू में विरेंद्र सहवाग ने कहा कि, वह पिछले मैच में शतक से चूक गए थे. लेकिन इस बार शतक लगाना सुनिश्चित किया. लेकिन मैं फिर भी कहूंगा कि वह अभी जिस फॉर्म में हैं उन्हें 160 या 180 रन बनाने चाहिए थे. अभी वह केवल 25 साल के हैं और अगर उन्होंने आज 200 रन बनाए होते तो वह थकते भी नहीं और फील्डिंग भी कर सकते थे. जब वह 30 की उम्र में पहुंचेंगे तो उन्हें यह मुश्किल लगने लगेगा. इसलिए अभी जो करना है कर लें. अभी बड़े स्कोर करना बेहतर है.
यह भी पढ़ेंः World Cup Records: भारत की ओर से इन गेंदबाजों ने लिए है वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट, देखें पूरी लिस्ट
दोहरा शतक न लगाने पर सहवाग को आया गुस्सा
सहवाग ने गिल के शतक होने के बाद आउट होने पर भी आलोचना की. उन्होंने कहा, जब आप फॉर्म में हो और रन बना रहे हों तो अपना विकेट मत गंवाए. गिल जब आउट हुए तो 18 ओवर का खेल बचा था. अगर वह 9-10 ओवर और खेल लेते तो अपना दोहरा शतक पूरा कर सकते थे. रोहित शर्मा ने 3 दोहरे शतक जड़े हैं. आज गिल के पाास ये अवसर था. इसी स्थान पर सहवाग नाम के खिलाड़ी ने 200 रन बनाए हैं क्योंकि यह उस तरह का मैदान है.
यह भी पढ़ेंः World Cup Records: वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ली गई हैट्रिक, देखिये पूरी लिस्ट
बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शुभमन गिल ने जहां 97 गेंद में 104 रन बनाए हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी 105 रन की पारी खेली. दोनों ने मिलकर 200 रन से ज्यादा की साझेदारी की. ये साझेदारी किसी भी भारतीय जोड़ी द्वारा दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.