Home > विराट कोहली का गिफ्ट पाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन नहीं रोक पाए थे आंसू, जानें वजह
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

विराट कोहली का गिफ्ट पाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन नहीं रोक पाए थे आंसू, जानें वजह

सचिन तेंदुलकर अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे जब कोहली ने उन्हें एक अनमोल गिफ्ट दिया. अपने रिटायरमेंट के दिन वाले किस्से को सुनाते हुए सचिन ने ये खुलासा किया. जानें पूरी खबर.

Written by:Vishal
Published: February 18, 2022 12:31:39 New Delhi, Delhi, India

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़े एक अनमोल तोहफे को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. उन्होंने यह खुलासा अपने रिटायरमेंट के दिन वाले किस्से को सुनाते हुए किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें सचिन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2013 को वानखेड़े में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेला था.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: इंडिया के इन दो खिलाड़ियों के लिए बेहद खास होगा मैच, आखिर कौन निकलेगा रेस में आगे

इस टेस्ट को खेलने के बाद सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इस मैच में टीम इंडिया ने पारी और 126 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी. मैच जीतने के बाद 16 नवंबर को सचिन तेंदुलकर अपने ड्रेसिंग रूम में बैठकर भावुक हो गए थे. वह एक तरफ कोने में बैठे थे और उनके आंसू नहीं रुक रहे थे. सचिन ने इसी दौरान का एक किस्सा एक इंटरव्यू में शेयर किया.

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: मुश्किल घड़ी में आकर रहाणे ने जड़ा शानदार शतक, श्रीलंका सीरीज के लिए ठोका दावा

अकेले बैठे सचिन की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे

सचिन तेंदुलकर ने अमेरिकी पत्रकार ग्राहम बैंक बेंसिंगर के यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘मुझे आज भी वह वाक्य याद है. टेस्ट खेलकर मैं चेंज रूम में आया था और मेरी आंख में आंसू थे. तब तक मैं क्रिकेट से संन्यास ले चुका था और खुद को यही बात समझा रहा था. मैं एक कोने में बैठा हुआ था और अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पा रहा था. मेरे सिर पर टॉवेल था और मैं आंसू पूछ रहा था. तभी मुझे याद है विराट कोहली मेरे पास आए. उन्होंने मुझे एक लाल धागा दिया, जो उन्हें उनके पिता ने दिया था.’

सचिन ने आगे कहा कि, ‘मैंने थोड़ी देर के लिए वह धागा अपने हाथ में लिया और उसे तुरंत लौटा भी दिया. मैंने उनसे कहा कि यह अनमोल है. इसे आपके पास ही होना चाहिए. यह आपका है और किसी का नहीं. इसे आप अपनी आखिरी सांस तक अपने पास ही रखना. यह कहकर मैंने उन्हें वह धागा लौटा दिया. यह मेरे लिए एक भावुक पल था. ऐसे ही कुछ अनमोल यादें हैं, जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी.’

यह भी पढ़ें: IPL में कम में बिके यश धुल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू पर किया शानदार प्रदर्शन, जड़ा शतक

विराट कोहली ने भी इसी शो में धागे का जिक्र किया था

दो साल पहले विराट कोहली ने भी इसी शो पर इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि, ‘मैं इस धागे को हमेशा कलाई पर बांध कर रखता हूं. भारत में ज्यादातर लोग ऐसा करते हैं. मेरे पिता ने यह मुझे दिया था. वह भी इसे पहनते थे. यही कारण है कि मैं इसे हमेशा अपने बैग में लेकर चलता हूं. मैं जानता हूं कि मेरे पिता की दी हुई यह चीज मेरे लिए सबसे कीमती है. मैं इससे ज्यादा कीमती गिफ्ट सचिन को कुछ और नहीं दे सकता था. मैंने उनसे कहा था कि उन्होंने मुझे काफी प्रेरित किया है. यह मेरी तरफ से छोटा सा गिफ्ट है.’

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में बिहार के खिलाड़ी सकिबुल गनी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फर्स्ट क्लास डेब्यू में जड़ा तिहरा शतक

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved