Home > क्रिकेट में करियर बनाने की ऐसी चाहत, 9 साल बाद परिवार से मिला ये खिलाड़ी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

क्रिकेट में करियर बनाने की ऐसी चाहत, 9 साल बाद परिवार से मिला ये खिलाड़ी

  • कुमार कार्तिकेय अपने क्रिकेट करियर के लिए 9 साल परिवार से दूर रहे
  • कुमार कार्तिकेय ने अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर कर बताया वह कितना खुश हैं
  • कुमार कार्तिकेय मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाज हैं

Written by:Sandip
Published: August 03, 2022 11:25:46 New Delhi, Delhi, India

भारत में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो अपना करियर क्रिकेट में बनाना चाहते हैं. अन्य खेलों में भी लोगों की पसंद है लेकिन क्रिकेट जैसी दिवानगी कम खेलों में दिखती है. हालांकि, एक क्रिकेटर बनना भी आसान काम नहीं है. क्रिकेटर बनने और शीर्ष स्थान पर पहुंचने के लिए युवाओं की लंबी कतार है. लेकिन इसमें जो अच्छा प्रदर्शन कर पाता है उसकी ही किस्मत खुलती है. क्रिकेट में करियर बनाने में हर खिलाड़ी की एक अलग ही कहानी होती है जो अन्य युवाओं के के लिए प्रेरणादायक बन जाते हैं. ऐसी ही एक कहानी मुंबई इंडियंस (MI) के स्पिनर कुमार कार्तिकेय की है. जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर के लिए परिवार से बिछड़े 9 साल हो गए. 9 साल बाद वह अपने परिवार से मिले हैं.

य़ह भी पढ़ेंः सूर्यकुमार यादव का ICC T20I रैंकिंग में धमाल, हिला दी बाबर आजम की बादशाहत

कार्तिकेय अपने परिवार से 9 साल 3 महीने बाद मिले हैं. इसके बाद उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा था. कार्तिकेय ने अपने मां के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है.

ट्विटर पर कार्तिकेय ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘9 साल 3 महीने बाद अपने परिवार और मम्मा से मिला. अपनी भावनाओं को बयां करने में असमर्थ हूं.’

यह भी पढ़ेंः IND vs WI 3rd T20 मैच में हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में बनाया यह रिकॉर्ड

इससे पहले कार्तिकेय ने कहा था कि वह अपने जीवन में कुछ बड़ी चीज हासिल करने के बाद ही घर लौटेंगे. मई में उन्होंने कहा कि वह 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूरा होने के बाद घर जाएंगे, जहां उन्होंने अपनी शुरुआत की.

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने T20I में विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड नेस्तनाबूद कर दिया

कार्तिकेय ने 30 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में मुंबई इंडियंस की ओर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपना IPL डेब्यू किया था. चार मैचों में कुमार ने 7.85 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट लिए. उन्होंने क्रिकेट करियर में बड़ा मुकाम हासिल किया है. लेकिन उनका लक्ष्य अभी और लंबा है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved