Home > कार्तिक त्यागी: नई IPL सनसनी के कायल हुए बुमराह और स्टेन, तारीफ में कही ये बात
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Dubai - United Arab Emirates

कार्तिक त्यागी: नई IPL सनसनी के कायल हुए बुमराह और स्टेन, तारीफ में कही ये बात

  • राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स पंजाब को दो रन से हराया. 
  • आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स को सिर्फ 4 रन चाहिए थे और उसके 8 विकेट बाकी थे.  
  • कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में सिर्फ एक रन दिया और दो विकेट चटकाए.  

Written by:Akashdeep
Published: September 22, 2021 07:10:56 Dubai - United Arab Emirates

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान रॉयल्स के युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी की प्रशंसा की है. डेल स्टेन जैसे दिग्गज गेंदबाज भी अपने आप को रोक न सके और कार्तिक के ओवर को बेस्ट करार दे दिया. 

रॉयल्स के 20 वर्षीय गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने बेहतरीन डेथ बॉलिंग कर मैच का पासा पलट दिया. पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन की आवश्यकता थी और उनके आठ विकेट बचे थे. त्यागी की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे दीपक हुड्डा और निकोलस पूरन ने घुटने टेक दिए. पंजाब को 4 रन की आवश्यकता थी लेकिन त्यागी ने सिर्फ एक ही रन दिया और राजस्थान को विजयी बनाया.

जसप्रीत बुमराह ने ट्विटर पर त्यागी की प्रशंसा में लिखा, “क्या ओवर था, कार्तिक त्यागी. उस तरह के दबाव में शांत दिमाग बनाए रखना और अपने काम को अंजाम देना शानदार रहा, बहुत बढ़िया, बहुत प्रभावशाली!”

दिग्गज डेल स्टेन ने त्यागी के लास्ट ओवर की तारीफ में लिखा, “अब तक के सर्वश्रेष्ठ अंतिम ओवर (डिफेंड करते हुए) के करीब! शानदार.” 

कार्तिक त्यागी ने मैच जीतने के बाद कहा, “भारत में आईपीएल के पहले लेग के दौरान मैं चोटिल था लेकिन जब मैं ठीक हुआ तो इस लीग को स्थगित करने की घोषणा कर दी गई थी जिसका मुझे काफी दुख पहुंचा, अब मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं सालों से अपने सीनियर खिलाड़ियों से बात करता रहा हूं और वह मुझे बताते रहते हैं की चीजें इस प्रारूप में बदलती रहती है इसलिए मुझे अपने पर भरोसा रखने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने रद्द की PAK सीरीज, इल्जाम भारत और अमेरिका पर लग रहे

मैन ऑफ द मैच त्यागी ने कहा, “मैंने हमेशा हर किसी से सुना है और इस फॉर्मेट में मुकाबले को भी देखा है, जहां अजीब चीजें हुई हैं. मैं आज इस खास मौके पर एक बड़ी भूमिका निभाने के लिए भाग्यशाली था, मैं शुरुआत में थोड़ी छोटी गेंदबाजी कर रहा था, बाद में बहुत सारे फीडबैक मिलने के बाद मैंने इस पर भी काम किया.”

कार्तिक त्यागी अंडर-19 विश्व कप 2020 में एक प्रभावशाली चेहरा थे. त्यागी ने भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने छह मैचों में 11 विकेट चटकाए थे. उनकी यही फॉर्म आईपीएल 2020 में भी कायम थी. आईपीएल 2020 में त्यागी ने 10 मैच में 9 विकेट लिए थे, बदकिस्मती से चोट लगने के कारण आईपीएल 2021 के पहले चरण में सिर्फ एक ही मैच खेल पाए.

राजस्थान रॉयल्स ने 8 मुकाबलों में से चार में जीत हासिल कर ली है और उसे 4 में हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ राजस्थान अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. पंजाब 9 मुकाबलों में से सिर्फ 6 में जीत दर्ज कर पाई और पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर काबिज है. 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी. यह मैच को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2021 PBKS vs RR: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को 2 रन से हराया

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved