Home > JOH vs CT Dream11 Prediction in Hindi: फाफ को बनाएं कप्तान, देखें द वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम जोहान्सबर्ग की पिच रिपोर्ट
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .Johannesburg, South Africa

JOH vs CT Dream11 Prediction in Hindi: फाफ को बनाएं कप्तान, देखें द वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम जोहान्सबर्ग की पिच रिपोर्ट

फाफ डू प्लेसिस को बनाएं कप्तान. (फोटो साभार: Twitter/@ItzThanesh)

  • दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग 2023 का 29वां मैच जोबर्ग सुपर किंग्स और एमआई केप टाउन के बीच होगा.

  • ये मैच 6 फरवरी 2023 को भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से शुरू होगा.

  • इस मैच की मेजबानी जोहान्सबर्ग का द वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम करेगा.


Written by:Vishal
Published: February 06, 2023 08:20:49 Johannesburg, South Africa

JOH vs CT Dream11 Prediction and The Wanderers Stadium Johannesburg Pitch Report in Hindi: दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग (SA20 League 2023) का 29वां मैच जोबर्ग सुपर किंग्स और एमआई केप टाउन (Joburg Super Kings vs MI Cape Town) के बीच होगा. ये मुकाबला 6 फरवरी 2023 को द वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम (The Wanderers Stadium Pitch Report in Hindi) जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. बता दें कि आप इस मुकाबले को रात 9 बजे से देख सकेंगे. चलिए मुकाबला शुरू होने से पहले ड्रीम11 टीम (JOH vs CT Dream11 Prediction in Hindi) और पिच रिपोर्ट जानते हैं.

यह भी पढ़ें: University Oval Dunedin Pitch Report in Hindi: यूनिवर्सिटी ओवल डुनेडिन की पिच रिपोर्ट और क्रिकेट रिकॉर्ड देखें

द वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (The Wanderers Stadium Pitch Report in Hindi)

ये बल्लेबाजी की पिच है. इस पिच पर अब तक कुल 25 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं. इस पिच पर औसत स्कोर 170 का है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही फैसला होगा.

यह भी पढ़ें: SuperSport Park Centurion T20 Records in Hindi: सेंचूरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क का टी20 रिकॉर्ड देखें

जोबर्ग सुपर किंग्स बनाम एमआई केप टाउन ड्रीम11 (JOH vs CT Dream11 Team)

विकेटकीपर: ग्रांट रोएलोफसेन

बल्लेबाज: फाफ दू प्लेसिस (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर-ड्यूसन (उप-कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस

ऑलराउंडर: सैम करन, ओडियन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड

गेंदबाज: राशिद खान, कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्ज़ी

यह भी पढ़ें: The Wanderers Stadium Johannesburg Pitch Report in Hindi: जोहानसबर्ग के द वॉन्डरर्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और टी20 रिकॉर्ड देखें

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI (JOH vs CT Probable Playing XI)

जोबर्ग सुपर किंग्स 

फाफ दू प्लेसिस (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डोनावोन फरेरा (विकेटकीपर), लेउस डु प्लॉय, सिबोनेलो मखान्या, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी , नंद्रे बर्गर, काइल साइमंड्स, महेश थीक्षणा

एमआई केप टाउन

डेवाल्ड ब्रेविस, ग्रांट रोएलोफसेन (विकेटकीपर), वेस्ली मार्शल, रासी वैन डेर-ड्यूसन, जॉर्ज लिंडे, टिम डेविड, सैम करन, डुआन जानसेन, ओडियन स्मिथ, राशिद खान (कप्तान), कगिसो रबाडा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved