Home > जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेकर किया ये बड़ा कारनामा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेकर किया ये बड़ा कारनामा

जसप्रीत बुमराह ने वनडे में अब तक सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उन्होंने 7 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट चटकाये हैं. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह खास क्लब में शामिल हो गए हैं.

Written by:Sandip
Published: July 12, 2022 03:05:41 New Delhi, Delhi, India

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पहले वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज नतमस्तक हो गए. बुमराह ने इंग्लैंड के आधे से अधिक बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. जसप्रीत बुमराह ने वनडे में अब तक सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उन्होंने 7 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट चटकाये हैं. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह खास क्लब में शामिल हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः युवराज सिंह की याद दिलाता हैं टीम इंडिया का यह खिलाड़ी, जानें क्या है खासियत

जसप्रीत बुमराह तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे में कम रन देकर 6 विकेट लिये हैं. इसमें पहला नाम स्टूअर्ट बिन्नी का नाम है जिन्होंने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन देकर 6 विकेट लिये थे. वहीं, दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले का नाम है जिन्होंने वेस्ट इंडिज के खिलाफ साल 1993 में 12 रन देकर 6 विकेट लिये थे. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने नाम शामिल हो गया है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट लिये हैं. वहीं, उनके बाद अशीष नेहरा का नाम चौथे नंबर पर आता है उन्होंने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 23 रन देकर 6 विकेट लिये थे. पाचवें नंबर पर कुलदीप यादव हैं उन्होंने ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में 25 रन देकर 6 विकेट लिये.

यह भी पढ़ेंः शादी को तैयार केएल राहुल और अथिया शेट्टी, जानें कब और कहां करेंगे

वनडे में 6 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

6/4 स्टुअर्ट बिन्नी बनाम बांग्लादेश- मीरपुर 2014

6/12 अनिल कुंबले बनाम वेस्टइंडीज- कोलकाता 1993

6/19 जसप्रीत बुमराह बनाम इंग्लैंड- द ओवल 2022

6/23 आशीष नेहरा बनाम इंग्लैंड- डरबन 2003

6/25 कुलदीप यादव बनाम इंग्लैंड- नॉटिंघम 2018

यह भी पढ़ेंः कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम घोषित, हरमनप्रीत संभालेंगी कमान

वहीं, इंग्लैंड में एक वनडे इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड के मामले में जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. हालांकि, वनडे इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वकार यूनिस के नाम है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही 36 रन देकर 7 विकेट लिये थे. वेस्टइंडीज के विनस्टोन डेविस ने इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 रन देकर 7 विकेट लिये थे. इसके बाद तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के गैरी गिल्मर का नाम आता है जिन्होंने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ ही 14 रन देकर 6 विकेट चटकाये थे.

इसके अलावा साल 2002 से किसी वनडे मैच के शुरुआती 10 ओवर के अंदर चार विकेट लेने वाले बुमराह तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले 2003 में जोहानिसबर्ग में श्रीलंका के खिलाफ जवागल श्रीनाथ ने ऐसा किया था. उसके 10 साल बाद 2013 में भुवनेश्वर कुमार ने पोर्ट ऑफ स्पेन में श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती 10 ओवर में चार विकेट झटक लिए थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved