Home > IPL Updates: दिल्ली कैपिटल्स के बाद अब इस टीम का खत्म होगा आईपीएल 2023 का सफर
opoyicentral

12 months ago .New Delhi

IPL Updates: दिल्ली कैपिटल्स के बाद अब इस टीम का खत्म होगा आईपीएल 2023 का सफर

दिल्ली की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. (फोटो साभार: Twitter @DelhiCapitals)

आईपीएल 2023 में अब तक सभी 10 टीमों ने अपने अपने 10 मुकाबले खेल लिए हैं. इतने मैच खेलने के बाद भी किसी टीम ने अब तक प्लेऑफ में जगह नहीं पक्की की है. इस बार का समीकरण कुछ ऐसा है कि 7 टीमें ऐसी हैं जिनके 16 अंकों तक पहुंचने की उम्मीद है.

Written by:Gautam Kumar
Published: May 11, 2023 09:08:48 New Delhi

IPL Updates: दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सपना चकनाचूर हो गया है. दरअसल, दिल्ली की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक 11 में से 7 मैच गंवाए हैं. इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम का आईपीएल 2023 से सफर लगभग खत्म हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना लगभग है नामुमकिन

चेन्नई ने दिल्ली को किया बाहर

इस सीजन में अब तक जिस टीम का खेल सबसे निराशाजनक रहा है, वह है दिल्ली कैपिटल्स. 11 मैच खेलने के बाद उन्हें सिर्फ 4 में जीत मिली है. ऐसे में अगर दिल्ली कैपिटल्स बाकी के 3 मैच जीत भी जाती है, तो उसके कुल 14 अंक ही होंगे. टीम का नेट रन रेट भी काफी खराब है, ऐसे में बुधवार 10 मई को चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद उसका सफर खत्म माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: IPL Updates: रोहित शर्मा ने अपने नाम किया आईपीएल का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, फैंस को भी नहीं होगा यकीन

7 टीमें पहुंच सकती है 16 अंकों तक

राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स ने 11-11 मैच खेलकर 10 अंक हासिल किए हैं. अगर ये सभी टीमें अगले तीन मैच जीत जाती हैं तो इन सभी टीमों के पास 16 अंक तक पहुंचने का मौका होगा. दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस की टीम पहले ही 16 अंक है. सनराइजर्स हैदराबाद के 4 मैच बाकी हैं, ऐसे में वह सभी मैच जीतकर 16 अंक हासिल कर सकती है. अगर मुंबई की टीम 1 मैच जीतती है और बाकी हार जाती है तो वह 16 अंक पर पहुंचने वाली सातवीं टीम बन सकती है.

यह भी पढ़ें: IPL Records: IPL में शतक लगाने के बाद भी हार का सामना करने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

राजस्थान और कोलकाता का सफर हो सकता है मुश्किल

राजस्थान और कोलकाता के 10-10 अंक हैं. दोनों टीमों के बीच आज 11 मई को ईडन गार्डन्स में मैच खेला जाना है. ऐसे में इस मैच को जीतने वाली टीम के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीद बनी रहेगी. हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved