Home > IPL Records: IPL के हर सीजन में खेले हैं ये खिलाड़ी, देखें लिस्ट
opoyicentral

1 year ago .New Delhi

IPL Records: IPL के हर सीजन में खेले हैं ये खिलाड़ी, देखें लिस्ट

धोनी के घुटने की सर्जरी सफल रही. (फोटोः Twitter)

इस साल आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है. आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. इस समय आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

Written by:Gautam Kumar
Published: May 07, 2023 11:15:00 New Delhi

IPL Records: इस साल आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है. आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. तब से अब तक आईपीएल काफी लंबा सफर तय कर चुका है. इस दौरान आईपीएल में बहुत कुछ देखने को मिला. इस समय आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईपीएल के सफर में अब तक कई खिलाड़ी आए और गए. आईपीएल ने कई खिलाड़ियों का करियर भी बनाया है. लेकिन आज हम ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने 2008 से अब तक आईपीएल का सीजन खेला है. तो आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना लगभग है नामुमकिन

एमएस धोनी

एमएस एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने आईपीएल की शुरुआत से ही हर सीजन में खेला है. इस दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार आईपीएल का खिताब भी जिताया है. हालांकि, बीच के वर्षों में उन्होंने आईपीएल में चेन्नई की टीम पर प्रतिबंध लगने के बाद पुणे टीम का नेतृत्व भी किया है.

यह भी पढ़ें: IPL Updates: रोहित शर्मा ने अपने नाम किया आईपीएल का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, फैंस को भी नहीं होगा यकीन

विराट कोहली

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. आईपीएल में उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं. कोहली अपने डेब्यू सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Records: किस टीम ने आईपीएल में जीता है सबसे ज्यादा मैच, देखें लिस्ट

शिखर धवन

शिखर धवन इस समय पंजाब किंग्स के कप्तान हैं. वह आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Records: IPL में शतक लगाने के बाद भी हार का सामना करने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया है. मुंबई इंडियंस में शामिल होने से पहले वह डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे. रोहित आईपीएल के शुरुआती सीजन से ही खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Records: IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाला खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं. अब तक कार्तिक ने एक भी सीजन मिस नहीं किया है. कार्तिक फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Records: IPL के एक सीजन में किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें लिस्ट

मनीष पांडे

मनीष पांडे आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. मनीष आईपीएल सीजन की शुरुआत से ही खेल रहे हैं. मनीष पांडे 2014 के फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल के इतिहास की 5 सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप, देखें लिस्ट

रिद्धिमान साहा

इस लिस्ट में सबसे आखिरी नाम आता है रिद्धिमान साहा का. शुरुआत में रिद्धिमान को कम मैच खेलने का मौका मिला था. हालांकि साहा 2008 से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved