Home > IPL 2023: सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से किया कमाल, एक ही मैच में बनाए 3 रिकॉर्ड
opoyicentral

1 year ago .New Delhi

IPL 2023: सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से किया कमाल, एक ही मैच में बनाए 3 रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ बेहतरीन 83 रनों की पारी खेली. (फोटो साभार: Twitter @mipaltan)

मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 6 विकेट हरा दिया. सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ बेहतरीन 83 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

Written by:Gautam Kumar
Published: May 10, 2023 09:07:52 New Delhi

IPL 2023: आईपीएल 2023 के खेले गए 54वें मैच में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने मुंबई को 200 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे मुंबई की टीम ने बिना किसी कठिनाई के हासिल कर लिया. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की. सूर्य ने अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने एक साथ तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें: IPL Records: इस खिलाड़ी ने बनाए हैं IPL में सबसे तेज 500 रन, देखें पूरी लिस्ट

सूर्यकुमार यादव ने मचाया बवाल

रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित का बल्ला एक बार फिर खामोश नजर आया. हालांकि, ईशान किशन ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए. लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और नेहला वडेरा ने पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन जोड़े. सूर्य ने 35 गेंदों में 83 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 6 लंबे छक्के शामिल हैं. इन सबके बीच सूर्य ने आईपीएल में 3000 रन पूरे किए.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें पुरी लिस्ट

आईपीएल में लगाए 100 छक्के

सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ अपनी पारी में 6 लंबे छक्के लगाए. इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में अपना 100 छक्के पूरे कर लिए हैं. सूर्य का आईपीएल में बेस्ट स्कोर आरसीबी के खिलाफ 83 रन है. सूर्यकुमार ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला है. उन्होंने अब तक आईपीएल के 134 मैचों में 3020 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में 145.47 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में किन गेंदबाजों की एक पारी में हुई खूब कुटाई, देखें लिस्ट

मुंबई इंडियंस को पॉइंट्स टेबल में हुआ फायदा

इस मैच में जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस को अंक तालिका में बढ़त मिल गई है. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई ने अपने 11 में से 6 मैच जीते हैं और उसके 12 अंक हैं. हालांकि उनका रन रेट माइनस 0.255 है. मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे मैच जीतने होंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved